खरगोन

अमनखेड़ी में स्कूली बच्चों को बताया गया हाथ धुलाई का महत्व

सत्याग्रह लाइव,भीकनगांव:- स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत 23 सितंबर को भीकनगांव जनपद की ग्राम पंचायत अमनखेड़ी में स्कूली बच्चों और आंगनवाड़ी केन्द्र के बच्चों को हाथ धुलाई का महत्व बताया गया। इस दौरान बच्चों के साबुन से हाथ धुलवाए गए और हाथ धुलने का तरीका बताया गया। बच्चों को बताया गया कि वे अपने घर में माता-पिता, बड़े छोटे बहन-भाई एवं बुजुर्गों को भी खाना खाने से पहले एवं शौच से आने के बाद साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित करें। हाथ धुलने से हम बहुत से बीमारियों के संक्रमण से बच सकते हैं। बीमार होने पर हमें अस्पताल जाकर अपना ईलाज कराना पड़ता है और इस पर बड़ी राशि खर्च हो जाती है। हाथ धुलने की आदत डालने से हम इस अनावश्यक खर्च से बच सकते हैं और यह राशि हमारे किसी और काम आ सकती है।

img 20240923 wa00612336047568374623605
शालेय छात्राओं को हाथ धुलाई करवाते शिक्षिका

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!