खरगोनमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

बड़वाह। मोदरी झरने पर स्नान प्रतिबंध के बावजूद पहुंच रहे युवक, अधिकारी बोले ऐसे स्थानों पर जवानों की लगाई जाएगी ड्यूटी,

कपिल वर्मा बड़वाह। नगर से करीब 9 किमी दूर सिद्धवरकूट रोड पर स्थित मोदरी झरना यहां से गुजरने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। लेकिन यहां आए दिन असमाजिक तत्व शराब का सेवन, पार्टी, पिकनिक एवं झरने पर नहाने को लेकर कुछ दिन पहले वन विभाग द्वारा प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसके बावजूद भी प्रतिदिन झरने पर कई लोग स्नान करते हुए नजर आ रहे हैं।

यही स्नान के दौरान कुछ युवक कई झरने के ऊपर से छलांग लगाकर झरने में कूद रहे हैं, जो बड़ी घटना को दर्शाता हुआ नजर आ रहा हैं। गुरुवार शाम को भी मोदरी झरने में नहाने वाले लोगों की भीड़ लगी हुई थी। जबकि वन विभाग ने मोदरी झरने में स्नान को लेकर प्रतिबंध का बोर्ड लगाकर सूचित कर रखा हैं। इसके बावजूद भी कई लोग इसे नजर अंदाज कर झरने पर नहाने पहुंच रहे हैं।

जिसको लेकर रेंजर धर्मेद्र सिंह राठौर ने बताया की आए दिन शिकायत के बावजूद झरने एवं वन क्षेत्र के स्थानों पर खाना बनाना, पार्टी एवं पिकनिक स्पॉट पर पूर्ण तरह प्रतिबंध कर सूचित बोर्ड लगा कर सूचित कर दिया गया था। इसके बाद भी कुछ असामजिक तत्व झरने पर नहाने पहुंच रहे हैं। इसकी सूचना हमे भी मिली हैं। इस मामले को वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा एवं झरने के चारों ओर तार फेंसिंग लगाने की बात रखी जाएगी एवं ऐसे स्थानों पर वन विभाग के जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी। जिसकी मदद से इन्हे पकड़ा जाए ।

Screenshot 2024 09 08 20 42 30 85 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!