मुख्य खबरेसेंधवा

लायंस क्लब द्वारा शिक्षक एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

सेंधवा। शिक्षा जीवन भर चलने वाली यात्रा है, इस यात्रा के दौरान अनेक चुनौतियाँ, ढेर सारी समस्याएँ आएगी। इनके साथ-साथ आज के डिजिटल युग में शिक्षा के मायने भी बदलते जा रहे हैं जो शिक्षकों के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है। स्वयं को इन समस्याओं के सामना करने और इन पर विजय प्राप्त करने के लायक बनाना, डिजिटल शिक्षा के साथ-साथ स्वयं को हमेशा अपडेट रखना आज के शिक्षक के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। ये बातें प्रख्यात शिक्षाविद् एवं मोटिवेशनल स्पीकर सत्य साईं विद्या विहार इंदौर की प्राचार्या डॉ. अंजु चोपड़ा ने कहीं।
अवसर था लायंस क्लब द्वारा पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर आयोजित शिक्षक एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का। लायंस क्लब सेंधवा द्वारा शिक्षक एवं प्रतिभा सम्मान की यह परंपरा विगत 45 वर्षों से चली आ रही है। इसी कड़ी में आज भी यह समारोह आयोजित किया गया था। समारोह का शुभारंभ लायंस क्लब की परंपरा ध्वज वंदन और विश्व शांति के लिए मौन के साथ हुआ जिसको क्लब सचिव नीलेश मंगल ने सम्पन्न कराया। क्लब के पूर्व अध्यक्ष गोपाल तायल ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि समाज में संस्कार तथा जीवन मूल्यों की स्थापना में शिक्षक अपना शत प्रतिशत योगदान दे क्योंकि समाज और राष्ट्र को आपसे बहुत अपेक्षाएँ है। इसके पश्चात क्लब के द्वारा शिक्षा जगत में अपना उल्लेखनीय योगदान देने वाली प्राध्यापिका मीतू मोतियानी, सीएम राइज हायर सेकेंडरी स्कूल सेंधवा की वरिष्ठ शिक्षिका भारती बरडे,पाली ज्ञान मंदिर हाई स्कूल की शिक्षिका पद्मा चौहान, द एंग्लो इंटरनेशनल हाई स्कूल की शिक्षिका दीपा शिंदे, लायंस कान्वेंट स्कूल की शिक्षिका नीतू अहिरे, को सांदीपनी सम्मान से विभूषित कर शाल श्रीफल तथा प्रशस्ति पत्र दिया गया।

WhatsApp Image 2024 09 09 at 15.47.59 8139721a

इनके साथ ही लायंस कान्वेंट स्कूल में विगत 15 वर्षाे से सेवारत उज्ज्वल पोद्दार को विद्यालय में उनके विशिष्ट एवं अनुकरणीय सेवा कार्याे के लिए विशिष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया । सम्मान की इस कड़ी में शहर एवं आसपास की शैक्षणिक संस्थाओं से उपस्थित लगभग 300 से अधिक शिक्षकों जिनमें प्राचार्य,प्राध्यापक सेवानिवृत्त शिक्षक भी थे जिनका श्रीफल और स्मृति-चिह्न प्रदान कर सम्मान किया ।
शिक्षकों के सम्मान समारोह के साथ-साथ शहर की 30 विशिष्ट बौद्धिक प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में उच्चतम अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया था। इसमें हाई स्कूल परीक्षा में जिले की प्रावीण्य सूची में शीर्ष स्थान पर रहने वाली लायंस कान्वेंट स्कूल की छात्रा अभिलाषा यादव,अक्षरा मालवीया,शिवानी सोनी,दिव्यांश मालवीय,असित निगम,रीतिशा गुप्ता,योगेश गुजर,को स्व.बनवारीलाल मित्तल प्रतिभावान छात्रवृत्ति के रूप में ₹1,00000 का चेक प्रदान कर सम्मानित किया। इसी तरह हायर सेकेंडरी परीक्षा में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र वैदिक श्रीवास्तव को लैपटॉप देकर सम्मानित किया।इसके अतिरिक्त शहर की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिभावान विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह की इस बेला में क्लब द्वारा महिलाओं को सशक्त, आत्म निर्भर और स्वयं का रोजगार स्थापित करने के उद्देश्य से शहर की श्रीमती पुष्पा बहन और सामाजिक संस्था आदर्श महिला मंडल को सिलाई मशीन दी गई। शिक्षक सम्मान समारोह में पूर्व अध्यक्ष श्याम तायल ने लायंस कान्वेंट स्कूल की शैक्षणिक उपलब्धियों और क्लब द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों की जानकारी दी तथा उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ दी। इस दौरान लायंस क्लब अध्यक्ष डा.अतुल पटेल ने उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा शिक्षक समाज का वास्तविक शिल्पकार होता है। शिक्षक ही नौनिहालों को शिक्षित एवं संस्कारित कर उत्तम नागरिक बनाता है।आयोजन के दौरान लायंस क्लब के पूर्व वर्तमान पदाधिकारी शहर और आसपास के क्षेत्र से आए हुए समस्त शिक्षण संस्था प्रधान एवं सेवानिवृत्त शिक्षक, प्राचार्य,प्राध्यापक बड़ी संख्या में अभिभावक और गणमान्य नागरीक उपस्थित थे। अतिथियों का आभार लायंस कान्वेंट स्कूल के प्राचार्य प्रशांत नायर ने किया

WhatsApp Image 2024 09 09 at 15.48.01 5de6016e

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!