इंदौर में स्वाइन फ्लू से पहली मौत! डीएवीवी के प्रोफेसर ने दम तोड़ा
इंदौर। सत्यागह लाइव। मध्य प्रदेश के इंदौर स्वाइन फ्लू से पहली मौत का मामला सामने आया है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के प्रोफेसर वीबी गुप्ता की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई है. प्रोफेसर गुप्ता को छह दिन पहले एक निजी अस्पताल में बुखार की शिकायत होने पर भर्ती कराया गया था. वह देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में प्रोफेसर थे.
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि वीबी गुप्ता की उम्र 63 साल थी और उन्हें इंदौर के सुयश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. प्राथमिक जांच में मरीज को निमोनिया, सेप्सिस और (ए आर डी एस) एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम जैसे लक्षण पाए जाने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान सात सितंबर को प्रोफेसर ने दम तोड़ दिया. वहीं बताया जा रहा है कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था.
सूत्रों के अनुसार, प्रोफेसर हाल ही में इंदौर में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुए थे, जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई. वहीं कलेक्टर ने स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को सचेत करते हुए सरकारी गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए हैं.