मुख्य खबरेसेंधवा
सेंधवा; दिगंबर जैन समाज के पर्युषण पर्व प्रारंभ
सेंधवा; दिगंबर जैन समाज के पर्युषण पर्व प्रारंभ हो गए है। दशलक्षण महापर्व के प्रथम दिन उत्तम क्षमा धर्म के अवसर पर दिगंबर जैन चौत्यलय में श्री जी का अभिषेक एवं शांतिधारा अशोक पाटनी, योगेश पाटनी, सिद्धार्थ जैन, आशीष जैन, चिंटू जैन के द्वारा किया गया। दिगंबर जैन समाज के सचिव सौरभ जैन ने बताया की पर्युषण पर्व के 10 दिन मंदिर जी में प्रतिदिन अभिषेक, पूजन एवं रात्रि में श्री जी की आरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।