इंदौरधर्म-ज्योतिषमध्यप्रदेश

प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान में 10-दिवसीय गणेश चतुर्थी समारोह की हुई भव्य शुरुआत


इंदौर।  प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान के यूजी कैंपस में दस दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव की शुरुआत अत्यंत हर्षोल्लाष एवं धार्मिक वातावरण में हुई। सुबह 11 बजे विघ्नहर्ता गणेश के प्रतिमा की स्थापना के पश्चात, उनकी पूर्ण वैदिक पद्धति से पूजा विद्वान् पंडित द्वारा  की गयी।  तत्पश्चात हवन एवं आरती का आयोजन हुआ जिसमें संस्थान के सैकड़ों छात्र, छात्राएं एवं फैकल्टीज पारम्परिक वेशभूषा में सम्मिलित हुए।  इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा भगवान् गणेश की आराधना में सुमधुर भजनों पर नयनाभिराम  नृत्य प्रस्तुत किये गए।  संध्याकाळ में भी संस्थान के फैकल्टीज द्वारा विघ्नहर्ता गणेश की आरती की गयी। 
गणेश चतुर्थी पर प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमेन डॉ डेविश जैन, वाईस चेयरमेन डिपिन जैन, डायरेक्टर्स हिमांशु जैन, केतन जैन पीआईएमआर के ग्रुप डायरेक्टर डॉ एस  एस भाकर, डायरेक्टर कर्नल डॉ एस रमन अय्यर, पीआइइएमआर के सीनियर डायरेक्टर डॉ मनोज कुमार देशपांडे ने प्रेस्टीज शिक्षण समूह के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्रों, फैकल्टीज को शुभकामनाएं देते हुए मंगलकामनाएं की।  पीआईएमआर गणपति पूजा आयोजन समिति के डॉ सौरभ सिंह, प्रो सुमित जैन तथा डॉ अंकुश वर्मा ने कहा कि भगवान् गणपति की पूजा को लेकर आज सुबह से ही छात्र छात्राओं में काफी उत्साह था।  पारम्परिक वेशभूषा में शनिवार सुबह से छात्र उपस्थित होने लगे।  संस्थान के परिसर में उपस्थित होकर छात्रों द्वारा गणपति की प्रतिमा को गाजे बाजे, ढोल धमाके के साथ शोभा यात्रा के रूप में संस्थान के यूजी कैंपस में लाया गया।  तत्पश्चात विघ्नहर्ता गणेश के प्रतिमा की प्राण प्रेस्थ कर पूजा अर्चना की गयी। उन्होंने कहा कि 10 दिवसीय गणेश चतुर्थी समारोह के दौरान प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान के विभिन्न विभागों के छात्रों, फैकल्टीज द्वारा प्रति दिन सुबह शाम पूजा एवं आरती की जाएंगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!