इंदौरमध्यप्रदेश

गणेशोत्सव में वैध कनेक्शन से ही बिजली उपयोग हो

इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने 7 सितंबर से प्रारंभ हो रहे गणेशोत्सव के आयोजकों से उत्सव में वैध कनेक्शन के माध्यम से ही बिजली उपयोग की अपील की है। बिजली कंपनी ने कहा कि कनेक्शन वैध लिया जाए। तार पर हुकिंग कर सीधे बिजली उपयोग में नहीं ले, यह बहुत ही खतरनाक होता है। साथ ही उत्सव, बारिश के दौरान अतिरिक्त सतर्कता भी बरती जाएं। जमीन पर कोई खुला तार न ऱखा जाए। उत्सव आयोजक कटे, टूटे तारों के पांडाल व कार्यक्रम स्थल पर उपयोग से बचे। सुरक्षा और सावधानियों पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि अप्रिय स्थिति निर्मित न हो। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने कहा कि उत्सव खुशी, उमंग के निमित्त होते है, उत्सवों पर आयोजक बिजली के वैध कनेक्शन लेकर कार्य करे एवं सावधानियों, सुरक्षा मापदंडों का पालन करे, ताकि उत्सव में विपरीत स्थिति निर्मित नहीं हो। बिजली संबंधी किसी भी मदद या कोई सूचना के लिए केंद्रीयकृत कॉल सेंटर 1912 या बिजली वितरण जोन, वितरण केंद्र प्रभारी से संपर्क कर सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!