मध्यप्रदेशविविध
मप्र में कृषि क्षेत्र के लिए प्रतिदिन 10 घंटे बिजली वितरण व्यवस्था
आगर। मप्र में कृषि क्षेत्र के लिए प्रतिदिन 10 घंटे बिजली वितरण व्यवस्था है, शेष समय कृषि फीडर पर आपूर्ति बंद रखी जाती है। आगर जिले में रात में कृषि फीडर पर आपूर्ति बंद रखी जाने के दौरान तार चोरी बढ़ती घटनाएं रोकने के लिए बिजली वितरण कंपनी के कर्मचारी रात में गश्त करते हैं। बीती रात आगर जिले के जयसिंहपुरा बिजली वितरण केंद्र के तहत गंगापुर से पिपलिया के बीच बदमाश करीब तीन लाख का तार काटने के बाद उसे चुराकर भागने की फिराक में थे। तभी गश्त करने वाले बिजली कर्मचारी पहुंचे। अंधेरे में बदमाश भागने में सफल हो गए, लेकिन बिजली कर्मचारियों की गश्त के कारण तीन लाख रूपए का नया तार चोरी होने से बच गया।