सत्याग्रह लाइव,भीकनगांव:- सनावद मार्ग पर भीकनगांव से करीब 9 किलोमीटर दूर ग्राम पोखर बुजुर्ग में स्थित सेवरी धाम में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सोमवार पोला अमावस्या पर लाखों मोती बाबा के दर्शन करने भक्तों का तांता लगेगा। भक्त श्रद्धा पूर्वक घंटियां एवं हलवा प्रसादी का भोग लगाएंगे । आस्था का प्रतीक मोती बाबा प्रतिमा के रूप में विराजमान सभी भक्तों कि मन्नते पूर्ण होती है प्रतिवर्ष 2 दिन का मेला लगता है जिसमें दूर-दूर से भक्तगण आकर अपनी मन्नतें पुरी होने पर दर्शन लाभ लेते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि मोती बाबा के धाम पर दर्शन करने प्रदेश सहित दूसरे राज्यों के भक्त भी आते हैं बाबा सभी के मनोकामना पूर्ण करते हैं। भक्तों की ऐसी मान्यता है कि यह पोला अमावस्या का पर्व है सभी किसान पैदल आते हैं और यहां से जल भरकर ले जाते और अपने खेतो में छिड़काव करते है जिससे अपनी खेतो में फसलों का अधिक उत्पादन हो। और क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना करते हैं। कलियुग में साक्षात मोती बाबा देव जो दिन दुखियों की हर समय पीड़ा दुर करते एवं सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। सोमवार को आने वाली पोला पिठोरा अमावस्या पर लाखो भक्त बाबा के दर्शन करने पहुचेंगे।
मोती बाबा के भक्त लेते हैं हल्वे का प्रसाद बनाकर कढाई तथा तांबे- कांसे की घंटी चढ़ाने की मन्नत
सेवरीधाम मोती बाबा मंदिर में वैसे तो प्रतिदिन सैकड़ों भक्त दर्शन करने पहुंचते हैं ओर हल्वे का कढ़ावा कर मोती बाबा को प्रसाद भोग लगाते हैं लेकिन विशेषकर पोला अमावस्या पर्व पर यहां दो दिवसीय मेला लगता है। लाखों भक्त परिवार सहित दर्शन करने पहुंचते हैं और अपनी अपनी मन्नतें उतारते है। प्रतिवर्ष पोला अमावस्या पर्व भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है इसको दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन भी सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रहता है।
मोती बाबा मंदिर समिति ने मोती बाबा के दर्शन करने आने वाले भक्तों से आग्रह किया है कि भक्तों की भीड़-भाड़ को दृष्टिगत रखते हुए वाहन पार्किंग व्यवस्था एवं मंदिर प्रांगण में स्वच्छता के नियमों का पालन करें तथा नशा कर मंदिर में प्रवेश न करें साथ ही अपना कीमती सामान, आभूषण, मोबाइल आदि की सतर्कता से स्वयं सुरक्षा करें एवं समिति को सहयोग करें।