बड़वाह। नगर पालिका बड़वाह द्वारा एक दिवसीय अभियान में सी एंड डी वेस्ट हटाया गया, चालान बनाए,

कपिल वर्मा बड़वाह। शासन के आदेशानुसार नगर पालिका द्वारा शनिवार को नगर के विभिन्न स्थानों पर पड़े सीएंडडी वेस्ट को उठाया गया। इस दौरान इससे संबंधित पर चलानी कार्यवाही की गई। इसी के साथ ही नगर पालिका द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई की वह अपने घर के निर्माण एवं विध्वंस के समय निकलने वाला अपशिष्ट जैसे कांक्रीट (खराब निर्माण सामग्री), धातु (लोहे के धातु, लोहे के दरवाजे, स्टील के आइटम अन्य), खराब मिट्टी (उपयोग की गई मिट्टी), ईट एवं मोटर (निर्माण एवं विध्वंस के समय निकलने वाली खराब सामग्री), लकड़ी एवं प्लास्टिक (दरवाजे, खिड़की, चौखट, प्लास्टिक) ऊक्त सभी सामग्री संग्रहण हेतु निकाय के 07280222036 नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं। यह अभियान नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुलदीप किंशुक, स्वास्थ अधिकारी प्रकाश चित्ते, स्वछता ब्रांड एम्बेसडर सोनाली पंवार के निर्देशन में चलाया गया। जिसमें वीर चौहान, ब्रजेश चंदन, विरेश प्रजापति, विजय आईईसी सदस्य निखिल वर्मा उपस्थित रहे।





