मुख्य खबरेसेंधवा

राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर सेंधवा कॉलेज में हुए आयोजन

सेंधवा। वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। इसी तारतम्य में गुरुवार को पीजी कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संचालन करते हुए प्रो जितेन्द्र सूर्यवंशी ने कहा कि विज्ञान का उपयोग और उपभोग सभी ने किया है और कर रहे हैं। इसलिए हमारी विज्ञान हमारी तत्परता होना बेहद जरूरी है। हमारे देश के विद्यार्थियों को जागरूक करना है देश के वैज्ञानिकों ने जो सफल प्रयास किया था 23 अगस्त 2023 को इसकी उपलब्धि सभी को बताना है। इसी संबंध में डाक्यूमेंट्री फिल्म भी बताई गई जिसमें इसरो की स्थापना से लेकर चंद्रयान 3 की सफलता तक का सफर बताया गया। डॉ राहुल सूर्यवंशी ने बताया कि चंद्रयान की सफलता के पीछे हमारे देश के वैज्ञानिकों का कठीन परिश्रम रहा है जो हमें आज प्रेरणा दे रहा है। डॉ कलीराम पाटिल ने कहा कि चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव पर पहुंचने वाला भारत पहला देश है इसी क्रम में चलते रहे तो हमारा अंतरिक्ष अनुसंधान केन्द्र भी पहले स्थान पर होगा। छात्र अमित पवार ने बताया कि 23 अगस्त हमारे लिए गौरवपूर्ण दिवस है। छात्रा नंदनी साहु ने कहा कि यह दिवस हमारे देश के युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में केरियर बनाने के प्रेरित करता है। आभार मानते हुए डॉ जितेन्द्र साईंखेड़िया ने कहा कि भारत का नाम पहले पिछड़े क्षेत्र में आता था लेकिन हमारी उपलब्धियां तीव्र गति से बढ़ रही है हम राकेट बना रहे हैं और हमारा स्पेस सेंटर प्रायवेट सेटेलाइट भी लांच करेगा जिससे हमारी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इस कार्यक्रम के क्वीज प्रतियोगिता कराई गई। इस कार्यक्रम में प्रो रितु चौहान, प्रो मुस्कान भावसार सहित विद्यार्थी उपस्थित थे ।

यह रहे विजेता- महाविद्यालय में क्वीज एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित कि। इसमें क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम प्रिंस धारसे, द्वितीय विकास धारसे एंव तृतीय नवरंग जाधव रहे । जबकि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम प्रीत कुशवाह रही ।यह जानकारी प्रभारी प्रो जितेन्द्र सूर्यवंशी ने दी ।

WhatsApp Image 2024 08 23 at 17.10.12 76d6ab9e

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!