खरगोनमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

बड़वाह। अतिक्रमण पर चला जेसीबी का पंजा….कई वर्षों से संचालित हो रही थी दवाई मेडिकल के प्रतिष्ठान….

कपिल वर्मा बड़वाह। शुक्रवार को शहर के मैन चौराहा पर नगर पालिका परिषद बड़वाह की शासकीय भूमि पर वर्षो पुरानी बनी सार्वजनिक वाचनालय के नीचे बनी तीन दुकानों में दवाई मेडिकल की प्रतिष्ठान संचालित हो रही थी। जिसे नगर पालिका, राजस्व और पुलिस टीम ने दुकानों के बाहर बने सहित दुकानों का लगभग 6 फिट का अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। दोपहर 3 बजे से शुरू हुई कार्रवाई शाम तक जारी रही।

IMG 20240823 WA0041

करोड़ों रुपए की भूमि से नपा ने अतिक्रमणकर्ताओं का कब्जा हटाया ———- मैन चौराहा स्थित सार्वजनिक वाचनालय के नीचे संचालित हो रही मेडिकल प्रतिष्ठान जो कि वर्तमान में करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त करवाया हैं। सरकारी जमीन पर मेडिकल दुकानें संचालित हो रही थी। जिसे एसडीएम व नपा सीएमओ ने टीम के साथ अतिक्रमण हटाया हैं। वर्षों से संचालित हो रही दुकानों को जेसीबी के माध्यम से तोड़ा गया। जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार एसडीएम प्रतापसिंह अगास्या के निर्देश पर सीएमओ राजस्व पुलिस बल की निगरानी में कार्रवाई हुई। प्रशासन ने शहर में महत्वपूर्ण सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किए लोगों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान शुरू किया है। इसके तहत यहां अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है। अन्य अतिक्रमण को भी चिह्नित करने की कार्रवाई राजस्व अधिकारियों द्वारा की जा रही है।

IMG 20240823 WA0040

8 अगस्त को स्वामित्व की भूमि पर कब्जा लेना था ——-सीएमओ कुलदीप किंशुक ने बताया कि कलेक्टर (शहरी विकास) जिला खरगोन के पत्र क्र. 557 दिनांक 8 अगस्त 2024 के परिपालन में निकाय स्वामित्व की भूमि पर कब्जा लेने का आदेश प्राप्त हुआ था। उसके बावजूद भी नगर पालिका के द्वारा बालकिशन (बालकृष्ण वर्तमान में पुरूषोत्तम भाई गोपाल बालकृष्ण पिता पुनमचंद) डालुका, रामकिशन भाई, बलदेव पिता श्री चिमनराव तर्फे द्वारा नारायण पिता मोहनलाल को नोटिस भेजा गया था। उसके बावजूद 15 दिन का समय अवधि देने के बावजूद भी खाली नहीं करने पर शुक्रवार को दल बल के साथ जेसीबी की मदद से दुकानों का कुछ हिस्सा जमींदोज कर दिया गया। वही एक दुकानदार ने एक दिन का समय मांगा।

IMG 20240823 WA0037

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!