
बड़वानी। केन्द्रीय जेल बड़वानी में भी रक्षाबंधन का त्यौहार सोमवार को मनाया गया । इसके तहत जेल में बंद बंदियों को उनकी बहनों ने कलाई पर राखी बांधी। इस दौरान भाई एवं बहनों के चेहरों पर एक दूसरे से मिलकर खुशी नजर आई। जेल में बंद बंदी जब अपने परिवार से मिले तो उनके चेहरा खिल उठा। भाई बहनों से गले मिले एवं उनके पैर छूकर आर्शीवाद प्राप्त किया।
केन्द्रीय जेल के अधीक्षक शैफाली तिवारी से प्राप्त जानकारी अनुसार रक्षा बंधन त्यौहार के मद्देनजर केन्द्रीय जेल में भी विशेष व्यवस्था की गई थी । सभी बहनों को जेल विभाग की ओर से आरती की थाली दी गई। बहने सिर्फ अपने साथ राखी, मिठाई एवं नारियल लेकर ही आई। उन्होने बताया कि रक्षाबंधन के त्यौहार के मद्देनजर ऐसे बंदी जिनकी बहने राखी बांधने हेतु आई थी, उन्हें सआदर इसकी अनुमति देकर विशेष सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। जिससे वे अपने भाईयो की कलाईयो पर राखी बांध सके। उन्होने बताया कि इस कार्य में पुलिस प्रशासन के साथ-साथ सहायक जेल अधीक्षक श्री विनय काबरा एवं श्रीमती कुसुमलता डावर जेल स्टाफ का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ । रक्षाबंधन के पर्व पर जेल में आये बच्चो को भी जेल प्रशासन के द्वारा टिफिन बाक्स एवं कम्पाक्स भी दिया गया। जिसे पाकर बच्चे काफी खुश नजर आये।

बंदियों द्वारा निर्मित सामग्री का लगाया गया स्टाल
रक्षाबंधन के अवसर पर केन्द्रीय जेल बड़वानी के परिसर में बंदियों द्वारा निर्मित सामग्री का स्टाल लगाया गया। इस दौरान बहने अपने भाईयों के लिए राखी, मिठाई एवं उपहार खरीदती हुई दिखाई दी। बहने ने बंदी भाईयों के द्वारा बनाई गई सामग्री की प्रशंसा भी की।



