बड़वाह। दूसरे दिन भी नहीं मिला युवक…नानी के दशा कार्यक्रम में आया था नर्मदा…अपनी ही दोस्त को बचाने में डूबा था अभिषेक…
कपिल वर्मा बड़वाह। मंगलवार को सांवेर क्षेत्र के बुरान से आए नानी के दशा कार्यक्रम में 25 वर्षीय अभिषेक पिता महेश व्यास नर्मदा में स्नान के दौरान डूब गया था। जिसके बाद घटना स्थल पर लगातार एसडीईआरफ एवं स्थानीय गोताखोरों द्वारा लगातार दूसरे दिन भी सर्चिंग की गई। लेकिन युवक का पता दूसरे दिन नहीं लग पाया। बताया जा रहा युवक की दूसरे दिन भी स्थानीय गोताखोरों एवं एसडीईआरएफ टीम के द्वारा नर्मदा में सर्चिंग की गई। बड़वाह थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर में बताया की गोताखोरों एवं एसडीईआरएफ टीम के द्वारा नर्मदा के घटना स्थल एवं जहा मिलने की संभावित जगहों पर सर्चिंग की गई। लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं लगा हैं। इसके लिए निचले हिस्सों में बसे गांवों एवं थाना मंडलेश्वर, महेश्वर एवं अन्य को सूचना दे दी गई। इसी के साथ आगे के थानों के संपर्क में हैं।
यह थी घटना ——–दोस्त निलेश ने बताया के नानी जी के कार्यक्रम में आए थे। सुबह हम एक साथ नर्मदा में नहाने गए थे। पानी का बहाव तेज था। मेरा पांव गड्ढे में चले गया। मुझे समझ नहीं आया और मुझे अभिषेक बचाने आया और उसने मुझे भी हाथ दिया था। लेकिन मैं उसका हाथ देख भी नहीं पाया और पकड़ भी नहीं पाया। उसने मुझे पकड़ने के चक्कर में वह भी गड्ढे में आ गया। हम दोनों को तैरना नहीं आता था। मैने तो झाड़ियां पकड़ कर बाहर आ गया। फिर उसे देखा तो वह भी कही नजर नहीं आया।