बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी; राखियों की प्रदर्शनी का लोकसभा सांसद पटेल ने किया अवलोकन, कहा- स्वरोजगार प्रारम्भ करके युवा शक्ति दें राष्ट्र के निर्माण में योगदान

बड़वानी। रमन बोरखड़े। भारत विश्व का सबसे युवा देश है। युवा शक्ति का राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। आपने बहुत सुंदर राखियाँ बनाई हैं। आप स्वरोजगार प्रारम्भ करने की दिशा में अग्रसर हो रहे हैं। उद्यमिता आज की आवश्यकता है। आपकी सफलता के लिए शुभकामनायें। नशा मुक्त और देश भक्ति से युक्त युवा बनने का संकल्प कीजिये। कॉलेज का स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रहा है। ये बातें खरगोन-बड़वानी लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री गजेंद्र सिंह जी पटेल ने प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा संचालित की गई अल्पावधि रोजगारोन्मुखी बहु आयामी कला कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला में बनाई गई राखियों की प्रदर्शनी और बिक्री आयोजन का उदघाटन एवं अवलोकन करते हुये कहीं। प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य ने सांसद महोदय श्री गजेंद्र सिंह पटेल का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। प्राचार्य डॉ. सत्य ने कहा कि करियर सेल के इस प्रशिक्षण से विद्यार्थियों में रचनात्मकता बढ़ी है।

WhatsApp Image 2024 08 14 at 18.43.27 c60af94c

सांसद को बांधी राखी-
प्रीति गुलवानिया, वर्षा मुजाल्दे, चेतना मुजाल्दे, वर्षा मालवीया एवं स्वाति यादव ने सांसद पटेल की कलाई पर चावल से बनी विशिष्ट राखियाँ बांधकर उनका स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मिथुन जी यादव, निशांत जी पँवार, प्रभुराम जी यादव, डॉ. आशा साखी गुप्ता, डॉ. पीएस बघेल, डॉ. दिनेश परमार सहित प्राध्यापकगण और विद्यार्थी उपस्थित थे। बौद्धिक सत्र का संचालन प्रीति गुलवानिया और वर्षा मुजाल्दे ने किया। आभार प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य ने व्यक्त किया।
आयोजन में कार्यकर्तागण राहुल भंडोले, संजू डोडवे, शिवानी चौहान, बादल धनगर, अरविन्द सोलंकी, अनिल मंडलोई, निर्मला डावर, अनिता जाधव, दीपिका डावर, नागर सिंह डावर, सूरज सूल्या एवं डॉ. मधुसूदन चौबे ने सहयोग दिया

WhatsApp Image 2024 08 14 at 18.43.27 9ebc6a3b

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!