इंदौरमध्यप्रदेश

उच्चदाब बिजली उपभोक्ताओं को समझाई KVAH बिलिंग प्रक्रिया

इंदौर। मप्र विद्युत नियामक आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के अधिकारी उच्चदाब उपभोक्ताओं को KVAH बिलिंग की जानकारी से रूबरू करा रहे है। इंदौर शहर के पालदा, पोलोग्राउंड, सांवेर रोड, राऊ, धार रोड इत्यादि के साथ ही पीथमपुर उद्योग संघ, धार जिला उद्योग संघ के पदाधिकारियों को भी इस महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया जा रहा हैं। मंगलवार को एसोसिशन ऑफ इंड़स्ट्री मप्र के इंदौर शहर के उद्योगपितयों, संगठन के पदाधिकारियों के साथ ही धार जिले के उद्योगपतियों को इस संबंध में तकनीकी, वाणिज्यिक जानकारी दी गई। इसमें वरिष्ठ अधिकारी श्री डीके गाठे, श्री विनय प्रताप सिंह, श्रीमती अंजली विश्वकर्मा आदि ने संबोधित किया। इस नई प्रस्तावित बिलिंग पद्धति से उच्चदाब उपभोक्ताओं को आगे जाकर किलोवाट ऑवर की जगह किलो वोल्ट एम्पियर ऑवर पद्धति से बिलिंग होगी। इससे उपभोक्ता स्वयं पॉवर फैक्टर मैंटेन करने के लिए प्रेरित होंगे। नई बिलिंग पद्धति का उद्देश्य बिजली वितरण संसाधनों जैसे ट्रांसफार्मर, लाइन, ग्रिड, केबल इत्यादि पर तकनीकी रूप से नकारात्मकता का संचार कम करना हैं। इससे उपभोक्ता भारी मशीनों, उपकरण अच्छी अवस्था में रखने से मैंटेनेंस में कमी आएगी, बिजली खपत भी पहले की तुलना में कम होगी। ऐसे में बिल संतुलित रहेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!