बड़वानी; शिवकुंज योगा ग्रुप ने हर घर तिरंगा अभियान में निकाली बाइक रैली
बड़वानी। हमारे देश की आन बान और शान के प्रतीक हमारा तिरंगा शीर्ष शिखर पर सदैव लहराता रहे तथा तिरंगे की छत्रछाया में हमारा देश विकास की ओर अग्रसर हो कुछ इस तरह के भाव लेकर आज से प्रारंभ हो रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत शिवकुंज योगा ग्रुप आशा ग्राम के द्वारा विशाल बाइक रैली निकालकर हर-हर तिरंगा लहराने का संदेश दिया। तिरंगा बाइक रैली शिवकुंज पर्यटन स्थल आशा ग्राम से प्रारंभ होकर करंजा चौराहा बड़वानी होते हुए एमजी रोड देवी सिंह मार्ग झंडा चौक से कचहरी रोड होते हुए कोर्ट चौराहे से निकलकर रंजीत क्लब पर संपन्न हुई। रैली में हर घर तिरंगा का उद्घोष करते हुए चल रहे काफिले के स्वयंसेवकों ने श्री राम चौक कोर्ट चौराहे पर सामूहिक रूप से आह्वान करते हुए लोगों से अपील की कि वह हर घर तिरंगा लहरा कर देश के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करें। इस दौरान शिवकुंज योगा ग्रुप के संयोजक सहित सभी स्वयंसेवक उपस्थित थे।