बड़वानीमुख्य खबरे
हर घर तिरंगा अभियान के तहत पानसेमल नगर में निकाली गई तिरंगा बाईक रैली
बड़वानी; हर घर तिरंगा अभियान के तहत पानसेमल विधायक श्री श्याम बरडे ने पानसेमल नगर में नगर वासियों के साथ तिरंगा बाईक रैली निकाली। इस दौरान उन्होने समस्त नगरवासियों से यह अपील भी की, कि सभी लोग अपने घरों में अभियान के अंतर्गत तिरंगा लहराकर उसके साथ फोटो लेकर हर घर तिरंगा की वेबसाईट पर अपलोड करे। इस दौरान उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री कमल नयन इंगले, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री अमित शर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।