सेंधवा; कानबाई माता की पूजा कर घर जा रहे थे, असंतुलित कार ट्रक से टकराई, दंपति व बेटी की मौत
सेंधवा टोल के पास हुआ हादसा, मृतक दंपति का बेटा व रिश्तेदार हुआ घायल।
सेंधवा। मुंबई-आगरा राजमार्ग पर सोमवार शाम को दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें दंपति सहित उनकी बेटी की मौत हो गई। वहीं मृतक दंपति का बेटा व एक रिश्तेदार घायल हो गए। हादसा सेंधवा के निकट एबी रोड पर जामली स्थित टोल प्लाजा के पास हुआ। जानकारी के अनुसार वरला तहसील के खारिया निवासी शिवाजी पिता तुकाराम बाविस्कर 49 साल परिवार सहित पिछले लंबे समय से पिथमपुर में रह कर किसी कंपनी में काम करता था। कानबाई माता पर्व के लिए परिवार खारिया आया था। सोमवार को खारिया के निकट अंबा गांव में कानबाई माता पर्व मनाने के बाद कार से पिथमपुर स्थित घर लौट रहा था। इस दौरान सोमवार शाम करीब पांच बजे सेंधवा के निकट टोल प्लाजा के पास हादसा हो गया। परिवार कार एमपी 09 जीएक्स 9794 से पिथमपुर जा रहा था। टोल प्लाजा के पास कार असंतुलित होकर रांग साइड में जाकर एक ट्रक एचआर 68 बी 8141 से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक महिला व एक पुरूष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक घायल बालिका ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दो अन्य घायल हो गए।
यह है मृतक व घायल-
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसे में कार सवार शिवाजी पिता तुकाराम बाविस्कर (49), नीता उर्फ ललीता पति शिवाजी बाविस्कर (39), अनुराधा पिता शिवाजी बाविस्कर (18) की मौत हो गई है। वहीं लालचंद्र पिता सीताराम माली निवासी शिरपुर हाल मुकाम पीथमपुर, गौरव पिता शिवाजी बाविस्कर (16) घायल हुए है। सभी ग्राम खारिया थाना वरला के निवासी थे जो वर्तमान में धार जिले के पीथमपुर में रह रहे थे।