
बड़वानी; पंजीयन विभाग की महत्वपूर्ण परियोजना संपदा 2.0 को इस माह लागू किया जाना प्रस्तावित है। महानिरीक्षक एवं पंजीयन मुद्रांक मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में पंजीयन विभाग सम्पदा साफ्टवेयर के नवीन संस्करण सम्पदा 2.0 लागू होना है, इसमें संपदा 2.0 साफ्टवेयर से उप पंजीयक कार्यालय में दस्तावेज का पंजीयन व रजिस्ट्री आदि की जाएगी, जो की पहले की तुलना में ज्यादा आसान होगी। नागरिक अब स्वयं ई-रजिस्ट्री एवं ई-स्टाम्प बना सकते है।
संपदा 2.0 को लेकर कलेक्टर महोदय के निर्देशन में जिले के समस्त सर्विस प्रोवाइडरों एवं विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निरंतर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर श्री अक्षय सोनी द्वारा दिया जा रहा है। विभागीय संबंधित नियमो की जानकारी जिला पंजीयक श्री प्रवीण मेहता द्वारा दी जा रही हैैै। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि आम नागरिक भी आधार ईकेवायसी से स्वयं का रजिस्ट्रेशन कर सकते है। प्रशिक्षण के दौरान मैप के द्वारा संपत्ति की पहचान करना, संपत्ति का मूल्यांकन करना, ड्यूटी केल्कूलेशन करना, मोबाइल एप्प से संपत्ति की लाइव फ़ोटो लेना और ऑनलाईन स्लॉट बुक कर टोकन जनरेशन की प्रक्रिया को विस्तार से बताया गया।