खरगोन

मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के नवीन सत्र का शुभारंभ

सत्याग्रह लाइव,भीकनगांव: मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद इकाई भीकनगांव द्वारा स्थानीय जन नायक टंट्या मामा शासकीय महाविद्यालय में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजन अर्चना व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया इस दौरान कार्यकम की शुरुआत विकासखंड समन्वयक कालुसिंह मंडलोई ने मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम , जन अभियान परिषद की प्रस्तावना रखी ओर जन अभियान परिषद के बारे में जानकारी दी इसी के पश्चात मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के संदेश का वाचन नवांकुर संस्था के अध्यक्ष अंकित मालीवाल ने किया, मुख्य अतिथि अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एसडीएम बीएस कलेश ने शिक्षा व समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे विद्यार्थियों को अपने अनुभव साझा किए, कार्यक्रम के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष हरीश शर्मा ने ग्राम विकास तथा शासन की योजनाओं क्रियान्वयन में इस पाठ्यक्रम में अध्यन करने वाले छात्र अग्रणी भूमिका निभाते है, उत्कृष्ठ विद्यालय के प्राचार्य मनोज श्रीवास ने इस पाठ्यक्रम में नवीन प्रवेश हुए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी, में के को हर घर तिरंगा अभियान की जानकारी दी गई। पंडित मेहता जी द्वारा नेतृत्व विकास के माध्यम से समाज सेवा के कार्य को केसे आगे बढ़ाया जाए इस बारे में जानकारी दी गयी। एसडीएम बीएस कलेश द्वारा नशा मुक्ति की दिलाई गई। तथा अतिथियों ने कार्यक्रम में उपस्थित बीएसडब्ल्यू व एमएसडब्ल्यू विद्यार्थियों को पुस्तकों का वितरण किया गया एवं अतिथियों द्वारा एक पोधा मां के नाम पौधरोपण किया गया और साथ ही हर घर तिरंगा यात्र रैली निकाली गई एवं बच्चों को अपने अपने घरों पर तिरंगा लगाने की जानकारी दी गई इस दौरान कार्यक्रम में तहसीलदार रविन्द्र चौहान,महाविद्यालय प्राचार्य सुनील कुमार, प्रो लक्ष्मण डाबर, परामर्शदाता अर्पित जायसवाल, भागीरथ मुजाल्दे, रीना चौहान नवांकुर संस्था घनश्याम राठौड़, छात्र छात्राओं अर्चना गंगराड़े, स्वेता सूर्यवंशी, श्यामा धार्वे सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन सोनिया जायसवाल ने किया और आभार मुकेश राठौड़ परामर्शदाता ने माना !

img 20240811 wa00497199427601092546673
img 20240811 wa00517869679475715870444

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!