खरगोन

लाड़ली बहना आभार सह उपहार कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सत्याग्रह लाइव, भीकनगांव:- स्थानीय जनपद पंचायत सभाकक्ष में  लाड़ली बहना आभार सह उपहार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों के खातों में 1250 रुपये की राशि अंतरित की गई। इसके अलावा, रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप लाभार्थी महिलाओं के खातों में 250 रुपये की उपहार (नेग) राशि भी अंतरित की गई । यह कार्यक्रम श्योपुर जिले के विजयपुर और टीकमगढ़ में आयोजित किया गया। जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लाभार्थी महिलाओं को आभार-पत्र और उपहार दिया जाकर और राखी बंधवाई गई। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 10 अगस्त श्योपुर के विजयपुर से सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेशभर की लगभग 1 करोड 29 लाख लाडली बहनाओं के बैंक खातों में 1897 करोड की राशिअंतरित की है। इस कार्यक्रम का प्रसारण भीकनगांव परियोजना अतर्गत जनपद सभा कक्ष /अहिल्या बावड़ी भीकनगांव एवं सभी पंचायत में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  दिनेश जायसवाल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत,  शांतिलाल मुकाती अध्यक्ष निर्माण समिति जनपद पंचायत भीकनगाव थे। जनपद उपाध्यक्ष जायसवाल ने अपने उद्बबोधन में बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा इस राखी पर सभी बहनों को उपहार दिया गया है। सभी बहने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करे। शांतिलाल मुकाती द्वारा भी अपने विचार प्रकट किये गये। इस अवसर पर विकासखंड की लाडली बहने ,एमपीआरएलएम की दीदियां, महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक कल्पना भावसार, साधना कानूनगो, ममता मगरे, भारती शारदे, सलिता बिल्लोरे, सतीश यादव, कैलाश यादव आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में अतिथि द्वारा एक पेड़ माँ के नाम लगाया गया। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी मबावि राजेश केरावत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जपं पूजा मालाकर उपस्थित थे

img 20240810 wa00421760430989963811906

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button