
बड़वानी। कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग की अध्यक्षता में शुक्रवार को जवाहर नवोदय विद्यालय ओझर में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसडीएम राजपुर श्री जितेन्द्र कुमार पटेल, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी श्री केएन प्रजापति, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेखा जमरे, संस्था प्राचार्य श्री एसडी भालसे उपस्थित थे।
बैठक में दिये गये निर्देश
- संस्था की मांग अनुसार विद्यार्थियों की शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन के लिए विद्यालय भवन में एक शेड का निर्माण हेतु प्रस्ताव बैंक नोट प्रेस देवास को भेजा जाये।
- विद्यालय में पीने के पानी के लिए जल निगम की विद्यालय के समाने से जा रही लाईन के माध्यम से पानी की व्यवस्था करवाई जाये।
- विद्यालय में लगे हुए पौधों के संरक्षण के लिए ड्रीप लाईन लगवाई जाये।
- संस्था के पेयजल स्त्रोतों का क्लोरीनेशन एवं पानी की टेस्टिंग का कार्य पीएचई विभाग के अधिकारी के माध्यम से करवाया जाये।
- राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम का नियमित भ्रमण संस्था में करवाकर विद्यार्थियों का स्वास्थ्य करवाया जाये।
