पीएमओ से शिकायत के 14 दिन बाद ही हाईवे की मरम्मत शुरू, सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता बीएल जैन ने की थी शिकायत

सेंधवा। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रं. 03 जो कि म.प्र. से महाराष्ट्र को जोड़ता है। इस फोरलेन सड़क के बिजासन से धुलिया तक का हिस्सा अनेको स्थानो से क्षतिग्रस्त होने के कारण इस मार्ग का मरम्मत कार्य प्रारम्भ करवाने एवं सडक ठीक नहीं होने तक टोल वसूली बंद किये जाने को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय को की गई शिकायत के 14 दिवस पश्चात ही मरम्मत कार्य प्रारम्भ हो चुका है।
बता दे सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता बी.एल. जैन ने इस मामले को लेकर 6 जुलाई को प्रधानमंत्री कार्यालय में एक शिकायत ई-मेल द्वारा प्रेषित की गई थी। जिसमें लिखा गया था कि रा.रा. क्रं. 03 के इंदौर से मुम्बई वाले हिस्से मे म.प्र. एवं महाराष्ट्र की सीमा बिजासन से धुलिया तक का लगभग 85 कि.मी. मार्ग (विषेष रूप से बिजासन से हाड़ाखेड़ के मध्य) अनेक स्थानों से क्षतिग्रस्त हो चुका है। लेकिन ठेकेदार द्वारा इस मामले मे प्रारंभ से ही लापरवाही बरती जा रही है। जिससे आम जनता को पुरा टोल टैक्स देने के बाद भी खराब फोरलेन सड़क पर आवागमन के कारण वाहनों की नुकसानी तो होती ही है, गति भी बाधित होती है एवं अनेक बार दुर्घटनाओं मे कई लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता है। अभी बारिश का दौर प्रारंभ हो चुका है। ऐसी स्थिती में वाहन चालकों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। इसलिये इस मामले कि जांच करवाकर मरम्मत कार्य पुरा नहीं होने तक टोल की वसूली बंद की जावे।

श्री जैन ने इसके पूर्व सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितीन गड़करी को भी 27 जुन को ई-मेल द्वारा पत्र प्रेषित कर इसकी प्रतिलिपियां सचिव सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय व चेयरमेन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण नई दिल्ली को भी प्रेषित कर सड़क की बदहाली के बारे में अवगत कराते हुण् त्वरित कार्यवाही की मांग की थी।
श्री जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय में की गई शिकायत के पश्चात् 9 जुलाई को प्रधानमंत्री कार्यालय से उन्हें अवगत कराया गया था कि आपकी शिकायत कार्यवाही के लिये प्रोजेक्ट डायरेक्टर पीआईयू नासिक को प्रेषित कर दी गई है। 15 जुलाई को प्रोजेक्ट डायरेक्टर नासिक द्वारा श्री जैन को पत्र लिखकर अवगत कराया गया कि यह मामला प्रोजेक्ट डायरेक्टर धुलिया से संबंधित है अतः उक्त शिकायत कार्यवाही के लिये धुलिया प्रेषित कर दी गई है। धुलिया प्रोजेक्ट डायरेक्टर के द्वारा श्री जैन को 25 जुलाई को पत्र प्रेषित कर अवगत कराया गया कि उक्त सडक डीपीटीएल कम्पनी द्वारा बनाई गई है एवं कम्पनी द्वारा उन्हें सूचित किया गया है कि 25 जुलाई से मरम्मत कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। शीघ्र ही यह कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा कर दिया जावेगा। पत्र के साथ उन्होंने मरम्मत कार्य के फोटो भी श्री जैन को प्रेषित किये है। श्री जैन ने प्रधानमंत्री कार्यालय में की गई शिकायत के मात्र 14 दिवस पश्चात् ही त्वरित कार्यवाही प्रारम्भ होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुवे प्रधानमंत्री कार्यालय को आभार पत्र प्रेषित किया है।