मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा कॉलेज में कारगिल विजय दिवस को याद किया, हुई देशभक्ति की चर्चा

सेंधवा। वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में एनसीसी कैडेट्स द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ जी एस वास्कले ने विजय दिवस की बधाई देते हुए कहा कि कितनी विकट और कठिन परिस्थितियों हमारी सेना के जवानों ने जो विजय प्राप्त कि वह देशवासियों को गौरवान्वित करने वाली है । संचालन करते हुए हुए डॉ राहुल सूर्यवंशी ने कहा कारगिल युद्ध यह विजय इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस युद्ध में भारतीय सैनिकों के लिए परिस्थितियां अत्यंत प्रतिकूल थी । उन्होंने विद्यार्थियों से कहा राष्ट्रभक्ति सेना में सम्मिलित होने के अलावा भी अपने अपने कर्तव्य पालन करके भी कि जा सकती है जो कि आप जैसे विद्यार्थीयों में देश के प्रति समर्पण भाव से पूरी हो सकती है । एनसीसी कैडेट्स साकेत द्विवेदी ने कहा कि वीर जवानों को याद करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। मातृभूमि का कर्ज उतारें नहीं उतरता आप जितना इस पर समर्पण करें उतना कम है ।

IMG 20240726 WA0071

कैडेट्स प्रज्ञा पाटिल ने कहा आज हम उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, सलाम करते हैं, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी । कैडेट्स विजय डावर ने कहा कि यह केवल तारीख ही नहीं है यह हमारी शौर्य और विजय का प्रतीक है ।हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम अपनी सेना के सम्मान में सदैव तत्पर रहे । कैडेट्स आरती सिद्धनाथ ने कहा कि हमें सदैव देश के प्रति समर्पित रहना होगा तभी हम आक्रांताओं से हमारी देश की रक्षा कर पायेंगे। नवप्रवेशी छात्रा नंदनी साहु ने बताया कि इस दिवस पर हर भारतवासियों को गर्व होना चाहिए कि किस तरह हमारे सैनिकों ने अपने कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिये । आभार मानते डॉ महेश बाविस्कर ने कहा इस दिवस मनाने का उद्देश्य ही है की आप में भी राष्ट्रीयता की भावना जागृत हो।हम भी अपने लिए सामान्य नियम कानून बनाकर राष्ट्रीयता की भावना जागृत कर सकते हैं ।
इस अवसर पर शेरशाह विक्रम बत्रा की कारगिल युद्ध के दौरान शहादत को विडियो के रूप में प्रर्दशित किया गया । अतः में राष्ट्रगान और शहीदों को श्रद्धांजलि के साथ कार्यक्रम का समापन हुआं ।इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स और नवप्रवेशी विद्यार्थि उपस्थित थे ।यह जानकारी डॉ विकास पंडित ने दी ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button