खरगोन; 50 सीटर दिव्यांग छात्रावास संचालन के लिए आवेदन आमंत्रित

खरगोन ; समग्र शिक्षा अभियान जिला खरगोन अंतर्गत शिक्षा सत्र 2024-25 में जिला स्तर पर दिव्यांग बच्चों के लिए 50 सीटों के सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास का संचालन किया जाना है। छात्रावास संचालन के लिए इच्छुक स्वयं सेवी संस्थाओं से आगामी 07 कार्यालयीन कार्य दिवसों में आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।
जिला परियोजना समन्वयक श्री एसके कानुड़े ने बताया कि स्वयं सेवी संस्था दिव्यांगजन अधिनियम 2016 की धारा 52 के तहत पंजीकृत होना चाहिए। संस्था के पास दिव्यांग बच्चों के छात्रावास संचालन अथवा विशेष विद्यालय संचालन का न्यूनतम 03 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। संस्था के पास दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के लिए उपलब्ध सुविधाएं एवं संसाधन होना चाहिए। संस्था के पास भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली में पंजीकृत विशेष शिक्षक होना चाहिए। विषम परिस्थिति के दृष्टिगत यदि छात्रावास संचालन की राशि के भुगतान में विलंब हो तो संस्था स्वयं के व्यय पर छात्रावास का संचालन कर सकने में सक्षम होना चाहिए। संस्था की शिकायत होने पर वह जांच में दोषी नहीं पायी गयी हो। आवेदन पत्र का प्रारूप एवं अन्य शर्ते कार्यालय समय में जिला शिक्षा केन्द्र खरगोन से प्राप्त किया जा सकता है।