बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी पुलिस ने अवैध रूप से जुआ खेलते 12 को पकड़ा, 1 लाख 57 हजार रुपये किए जब्त

                                                                                            ऑपरेशन प्रहार के तहत बड़वानी पुलिस की अवैध जुआ पर प्रभावी कार्यवाही

बडवानी। बड़वानी पुलिस ने अवैध रूप से जुआ खेलते 12 लोगों को पकड़ा है। इनके पास से पुलिस ने 1 लाख 57 हजार रुपये जब्त किए है। पुलिस के अनुसार गुरूवार देर रात मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग अवैध जुआ बंधान रोड नाले के पार ग्राम आमल्यापानी में खेल रहे हैं। इस सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री अनिल पाटीदार व एस.डी.ओ.पी. बडवानी श्री दिनेशसिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बडवानी निरी. दिनेश कुशवाह के नेतृत्व में रात्रि गस्त टीमों द्वारा उक्त स्थान पर दबिश दी गई । दबिश में 12 व्यक्तियों को अवैध रूप से जुआ खेलते पकड़ा। उनके कब्जे से 1,57,030 रुपये नगदी और 52 ताश के पत्ते जब्त किए गए। आरोपियों के विरुद्ध थाना बडवानी पर अपराध क्रमांक 437/2024 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की हैं कि वे अवैध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दे ताकि त्वरित एंव प्रभावी कार्यवाही की जा सके।

इनको किया गिरफ्तार -1. सुनिल उर्फ चांदु पिता कैलाश भूरिया, उम्र 32 साल, निवासी ग्राम बडगांव, 2. कृष्णा पिता धुलिया बडोले, उम्र 20 साल, निवासी चुनाभट्टी, 3. विशाल उर्फ कालु पिता दिलीप सेन, उम्र 27 साल, निवासी नाई मोहल्ला बड़वानी, 4. लक्की पिता श्रीराम चौहान, उम्र 32 साल, निवासी दशहरा मैदान बड़वानी, 5. जुबेर पिता ईनायत मंसुरी, उम्र 36 साल, निवासी नवलपुरा बड़वानी, 6. किशोर पिता भैरला वास्कले, उम्र 23 साल, निवासी रानीपुरा बड़वानी, 7. गौरव पिता अमृत सेनानी, उम्र 34 साल, निवासी पाला बाजार बड़वानी, 8. रवि पिता गणेश वर्मा, उम्र 30 साल, निवासी चुनाभट्टी बड़वानी, 9. राधेश्याम उर्फ राधु पिता लच्छीराम चौहान, उम्र 42 साल, निवासी अंजड,10. तोफीक पिता आशिक खान, उम्र 28 साल, निवासी तुलसी नगर नवलपुरा बड़वानी, 11. गगन उर्फ सचिन पिता गोपाल सिसोदिया, उम्र 30 साल, निवासी गुरूवा मोहल्ला बड़वानी, 12. ईमरान पिता युसुफ मंसुरी, उम्र 32 साल, निवासी ईमलीपुरा बड़वानी

इनकी रही विशेष भूमिका-
थाना प्रभारी बडवानी निरीक्षक दिनेशसिंह कुशवाह, उनि रविन कन्नोज, उनि उषा सिसोदिया, प्रआर 342 हरेसिंह, प्रआर 523 संजय, आर 253 दीपक जमरे, आर 470 सुरेन्द्र, आर 460 गजेन्द्र चौहान, आर 376 योगेश, आर 132 जितेन्द्र, आर 201 राजीव, आर 484 अनिल, आर 113 संजय की सराहनीय भूमिका रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!