सेंधवा; मोबलाइजरों को सम्मानजनक वेतन 15 हजार रूपये दिया जाए, अजजा आयोग अध्यक्ष से की मांग

सेंधवा। रमन बोरखड़े। प्रदेश मोबीलाईजर संघ द्वारा रविवार को अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अंतरसिंह आर्य से मुलाकात कर उनको तीर कमान भेंट का स्वागत कर ज्ञापन दिया गया।
प्रदेश के अलग अलग जिले के मोबीलाईजरों ने आज सेंधवा में अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर्य के निजी निवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की। मोबलाइजरों ने आर्य का स्वागत कर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांग की गई कि मोबलाइजर मात्र 4 हजार रूपये के वेतन में शासन के काम कर रहा है। मोबलाइजरों को 15 हजार रूपये वेतन दिया जाए। पेसा एक्ट में जितनी समितियां बनी है उनकी कागजी संधारण के लिए सचिव का दायित्व मोबालाइजरों को दिया जाए। ग्राम सभा के सभी प्रस्ताव पर मोबलाइजरों की पद मुद्रा अनिवार्य की जाए।

प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में मानदेय जनपद स्तर से दिया जाए। मोबलाइजरों को नियंत्रण व निष्कासन ग्राम पंचायत से हटा कर जिला स्तर पर किया जाए। मोबलाइजरों को भी अन्य सरकारी कर्मचारियों की भांति बीमा व अन्य सुविधाओं का लाभ दिया जाए।

आर्य ने दिया आश्वासन-
आर्य ने जल्द ही मख्यमंत्री से मिलकर समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाधक्ष्य विकास आर्य, पेसा मोबीलाइजर संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सुलताने, महामंत्री पोरवाल, नीतू अखाड़े, सेंधवा ब्लॉक अध्यक्ष रायमल बरडे, शांतिलाल नरगावे, बलराम किराड़े, राकेश भुगवाड़े, दिलीप बरडे, अंतरसिंग, छगन सोलंकी, दासिराम सस्ते, मुकेश चौहान, सुनील चौहान आदि उपस्थित रहे।



