बड़वाह। नगर पालिका द्वारा निकाली गई स्वछता प्लॉग रन…स्वच्छता का दिया संदेश…

कपिल वर्मा बड़वाह। स्वछता सर्वेक्षण 2024 के मापदंड अनुसार मंगलवार को सीएम राइज स्कूल के बच्चों की सहभागिता से नगर पालिका बड़वाह द्वारा स्वच्छ्ता प्लॉग रन का आयोजन किया गया। जो नगर पालिका परिसर से मैन चौराहा, महेश्वर रोड़ होते हुए पुनः नगर पालिका परिसर में स्वछता प्लॉग का समापन हुआ। स्कूली बच्चों द्वारा पैदल मार्च करते हुए रास्ते मे फैले कचरे को बेग में एकत्रित किया गया। जिसमे सबसे ज्यादा कचरा एकत्रित करने वाले प्रथम स्थान खुशी वर्मा, द्वितीय स्थान रंजना मेवाडे एवं तृतीय स्थान मनीषा खरचे ने प्राप्त किया।

जिन्हें नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता द्वारा नेक बेंड, स्मार्ट वॉच, पुरुस्कार के रूप में प्रदान की गई। कार्यक्रम पूरी तरह जीरो वेस्ट इवेंट पर आधारित रहा। मार्च में बच्चों द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई की वे सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करे साथ ही अपने आस- पास स्वछता बनाए रखे। कचरा निकाय की डोर टू डोर गाड़ी में ही डाले। यह आयोजन मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुलदीप किंशुक, नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता, स्वास्थ अधिकारी प्रकाश चित्ते के मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें सहायक यंत्री प्रियंका डावर,नगर पालिका स्वछता ब्रांड एम्बेसडर सोनाली पंवार, स्वछता चेम्पियन एवं पार्षद प्रतिनिधि अनिल कानूनगो, प्रभारी दरोगा मनोहर दुलगज, योगेंद दुलगज, वीर चौहान, विरेश प्रजापति के साथ ही IEC सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सीएम राइज शासकीय कन्या शाला बड़वाह के शिक्षक सतविंदर भाटिया द्वारा किया गया।


