मुख्य खबरेसेंधवा
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष का दौरा कार्यक्रम

बड़वानी । राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री अंतरसिंह आर्य 10 जुलाई को जिले के ग्राम केरमला, चिलारिया, टाक्या, डोकलिया, अजगरिया एवं खापड़ा में, 11 जुलाई को श्री आर्य इनायकी, मोहनपड़ावा, कोल्की, सोलवन, मालवन, कुण्डिया, आसरापानी, 12 जुलाई को मेहतगांव, धनोरा और चाचरिया में तथा 13 एवं 14 जुलाई को सेंधवा में जनजाति समुदाय के लोगों के साथ बैठक लेंगे।