इंदौरधर्म-ज्योतिष

आजाद-तिलक अलंकरण से 5 विभुतियां होगी सम्मानित

शहीद चन्द्रशेखर आजाद की 118वीं एवं लोकमान्य बालगंगाधर तिलक की 168वीं जयंती मनाई जाएगी



इन्दौर। नेताजी सुभाष मंच व गीता रामेश्वरम् ट्रस्ट एवं अ.भा. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के तत्वावधान में 23 जुलाई 2024, मंगलवार को प्रात: 10.30 बजे, इंडियन कॉफी हाउस पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रीगल चौराहा, इन्दौर पर भारत के अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की 118वीं जयंती एवं स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है का उद्घोष करने वाले स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बालगंगाधर तिलक की 168वीं जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर पर शहर की उन 5 विभुतियों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने अपना जीवन समाजसेवा में लगा दिया।
उक्त जानकारी कार्यक्रम संस्था के प्रदेश अध्यक्ष मदन परमालिया एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद सत्यनारायण पटेल ने देते हुए बताया कि इस प्रसंग पर दस विभूतियों को आजाद-तिलक अलंकरण से विभूषित किया जायेगा। जिनमे सर्वश्री समाजसेवी उमाशंकर रायकवार, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी योगेन्द्र सिंह तोमर, पूर्व पार्षद राधे बौरासी, सेवा और समर्पण के लिए राजेन्द्र पंडित, वाल्मिकी युवा समाजसेवी किशोर बाबा करोसिया को आजाद -तिलक अलंकरण से विभूषित किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!