मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा। लायंस क्लब डी-3233 जी-1 के रीजन 4 की रीजन ऑफिसर्स की मीट का आयोजन

सेंधवा। रमन बोरखड़े। शपथ ग्रहण समारोह के पूर्व लायंस क्लब डी-3233 जी-1 के रीजन 4 की रीजन ऑफिसर्स की मीट का आयोजन रीजन 4 के चेयरपर्सन गोपाल तायल के द्वारा किया गया। चेयरपर्सन ने समीट में रीजन में वर्ष 2024 -25 में की जाने वाली सेवा गतिविधियों एवं कार्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई तथा इस वर्ष रीजन के सेवा प्रकल्प क्या-क्या होंगे उस पर भी चर्चा हुई। रीजन पर्सन ने रीजन में सेवा गतिविधियों में जल संरक्षण एवं पर्यावरण पर विशेष कार्य योजना बनाकर उसका क्रियान्वयन करने की बात कही। साथ ही बाल एवं महिला स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण तथा महिलाओं को यथोचित सम्मान को अपनी कार्य योजना में शामिल करें। ग्रामीण शिक्षा को बढ़ावा दे और मेंबरशिप बढ़ाने पर भी विचार करे। इस समीट में इंदौर, धार, बड़वानी, अंजड़ राजपुर, सनावद, भीकनगाँव, अलीराजपुर से रिजन पर्सन सम्मिलित हुए।

WhatsApp Image 2024 07 01 at 15.07.31 3705ca19

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!