
कपिल वर्मा बड़वाह। नगर पालिका द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर पड़े सी.एंड.डी. वेस्ट को उठाया गया। इसी के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध होने के बाद भी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग संग्रहण करने वालों की सामग्री जप्त कर 4400 रुपए के चालान बनाए गए। इस दौरान नपा कर्मचारियों ने हाथों में तख्ती लिए दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की समझाइश भी देते नजर आए। यह कार्यवाही मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुलदीप किंशुक के आदेश अनुसार गठित दल ने की जिसमें स्वास्थ अधिकारी प्रकाश चित्ते, प्रभारी राजस्व अधिकारी हरिराम सिंधिया, विरेश प्रजापति, महेंद्र लोथ के साथ ही आईईसी के सदस्य भी उपस्थित रहे।





