मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; नपा ने उत्कृष्ट कार्याें के लिए हम साइकिल वाले ग्रुप को किया सम्मानित

सेंधवा। रमन बोरखड़े। शहर में पिछले 6 माह से स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए शहर का हम साइकिल वाले ग्रुप जनजागरूकता चला रहा है। गंगा दशमी व जल गंगा संवर्धन अभियान के समापन अवसर पर हम साइकिल वाले ग्रुप को नगर पालिका सेंधवा द्वारा सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि हम साइकिल वाले ग्रुप द्वारा शहर में स्वच्छता और स्वास्थ्य को लेकर जन जन तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत प्रति रविवार सुबह शहर के विभिन्न मार्गाें से साइकिल से जाकर ग्रुप के सदस्यों द्वार लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।
ग्रुप के सदस्यों के द्वारा स्वच्छता के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए साइकिलिंग के महत्व को भी लोगों को बताने का प्रयास किया जा रहा है। इस ग्रुप द्वारा अभी तक शहर में जल बचाने, मतदान के लिए प्रेरित करने के साथ ही शासकीय स्कूल परिसर में असामाजिक तत्वों के विरोध में मुहिम चलाई गई है। वहीं वर्तमान में वृक्षारोपण को लेकर मुहिम चलाई जा रही है। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष मोहन जोशी द्वारा बताया गया कि सभी समाज निर्माण की गतिविधियों और पहल को देखते हुए सेंधवा नगर पालिका द्वारा प्रोत्साहन के रूप में ग्रुप को सम्मानित किया जा रहा है।

WhatsApp Image 2024 06 17 at 18.31.21 c90a4c40

जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन-
ब्रांड एंबेसडर डॉ. अश्विन जैन ने बताया कि ग्रुप के सदस्यों द्वारा सेंधवा को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाते रहेंगे। समापन के दौरान नगर पालिका सेंधवा द्वारा राजराजेश्वर मंदिर में भजन संध्या का आयोजन भी किया गया था।

यह रहे मौजूद- इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष बसंती बाई यादव, पार्षद लक्ष्मी शर्मा, सुनीता शर्मा, दीपक शर्मा, सीएमओ मधु चौधरी, इंजीनियर विशाल जोशी, साइकिल वाले ग्रुप के प्रेमचंद सुराणा, मनोज सोहनी, समीर दपोरकर, सतीश वाघ, पिंटू जैन, सोनू कानूनगो, डॉ. शिरीष दुबे, डॉ सागर सराफ, डॉ पीयूष झवर, प्रतीक भावसार, चेतन कानूनगो, नवल भूतड़ा, अखिलेश मंडलोई, निलेश भावसार, पंकज चौधरी, प्रतीक गर्ग, अमित भिंडा, दीवेश झवर, एंटी मालवीय, अजय चौहान, एडवोकेट नारायण जाधव, वैभव शर्मा, श्रीकांत गोयल, वंदन जैन, अर्हम जैन, अथर्व अग्रवाल, प्रखर मंडलोई, अश्विन जैन एवं नगर पालिका समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!