मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; प्रत्यशियों ने मंच से दिल खोलकर अपनी मन की बात भावी जीवनसाथी से कही, सम्मेलन में लगभग 175 युवक-युवतियों ने अपने दिल की बात कही।

सेंधवा। रमन बोरखड़े। अग्रवाल समाज सेंधवा द्वारा आयोजित अ. भा. अग्रवाल युवक, युवती परिचय सम्मेलन के दो दिवसीय परिचय सम्मेलन का दूसरा दिन काफी उत्साहपूर्ण रहा। दो दिनों के मेल-मिलाप के बाद अभिभावक और प्रत्याशी आपस में इतने सहज नजर आए। प्रत्यशियों ने मंच से दिल खोलकर अपनी मन की बात भावी जीवनसाथी से कही। उन्होंने पहले अपना परिचय दिया और उसके बाद भावी लाइफ पार्टनर से अपेक्षाएं जानी।
समाज प्रवक्ता निलेश अग्रवाल और हेमंत गर्ग ने बताया कि परिचय सम्मेलन में आने वाली युवतियों में से ज्यादातर युवतियों ने आर्थिक रुप से इंडिपेंडेंट होने की इच्छा रखी तथा उन्होंने नौकरी के अलावा बिजनेस में भी हाथ बंटाने की इच्छा जाहिर की। युवतियों ने यह भी कहा कि भले ही जीवनसाथी कम कमाने वाला हो लेकिन समझदार और केयरिंग होना चाहिए। इधर युवकों ने जीवनसाथी के बारे में इतना ही कहा कि वे घर-परिवार को संभालकर चलने वाली होनी चाहिए। चाहे तो अपना स्वयं का बिजनेस करें या पुश्तैनी बिजनेस में हाथ भी बंटा सकती हैं। इस आयोजन में लगभग 175 युवक-युवतियों ने अपने दिल की बात कही। दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार सुबह धूलिया, नंदूरबार, इंदौर से पधारे अग्र बंधुओं के साथ सेंधवा समाज पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सम्मेलन के दूसरे दिन रविवार को करीब 1500 से अधिक समाज जन सम्मिलित हुवे। इस दिन आयोजित सत्र में युवक-युवतियों ने कॅरियर, प्रोफेशन, शिक्षा, और पैकेज के बारे में जानकारी दी।

IMG 20240616 WA0096

कुंडली से ज्यादा वाइब मैच हो-
परिचय सत्र में 175 अग्रवाल समाज के प्रतिष्ठित युवक-युवतियों ने मंच पर बेझिझक अपने जीवन साथी को लेकर विचारों को व्यक्त किया। इस सत्र में युवक- युवतियों ने अपने गोत्र, अपने कॅरियर, प्रोफेशन, स्किल्स, हॉबीज, अपने जीवन साथी को लेकर अलग-अलग विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि लाइफ पार्टनर के अच्छे विचार, संस्कार होने चाहिए। वह समझदार होना चाहिए और लाइफ पार्टनर की कुंडली से ज्यादा वाइब मैच होना चाहिए। इस सम्मेलन की सारी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का कार्य अग्रवाल महिला मंडल द्वारा किया गया। विभिन्न समितियों द्वारा समस्त कार्यों का निष्पादन किया गया। इस परिचय सम्मेलन के बाद से आयोजकों ने कई संबंध होने की उम्मीद जताई है।

IMG 20240616 WA0093

अग्र बंधु कर्म प्रधान बने, सफल आयोजन पर बधाई-
रविवार शाम को परिचय सम्मेलन का समापन अग्रसेन महासभा इंदौर के अध्यक्ष सीए एसएन गोयल की मुख्य अतिथि एवं ओम अग्रवाल इंदौर के अध्यक्षता में हुआ। अतिथियों का स्वागत सेंधवा समाज के पदाधिकारी द्वारा किया गया अतिथियों के लिए स्वागत भाषण अध्यक्ष श्याम सुंदर तायल ने दिया। इस अवसर पर गोपाल तायल और कैलाश एरन ने भी अपने विचार रखे। अध्यक्ष भाषण में ओम अग्रवाल ने आज के समय में परिचय सम्मेलन की आवश्यकता बताते हुए कहा कि ऐसे सम्मेलनों के माध्यम से अभिभावक और प्रत्यक्ष को कई विकल्प मिल जाते हैं।

IMG 20240616 WA0097

प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया-
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि इंदौर से पधारे सीए एसएन गोयल ने कहा कि सभी अग्र बंधु कर्म प्रधान बने। समाज सेवा केवल धन देकर सहयोग करने से ही नहीं, कई अन्य सेवा कार्यों में सहयोग देकर भी की जा सकती है। उन्होंने सेंधवा समाज को सफल आयोजन की बधाई देते हुए आगे अग्रसेन महासभा के माध्यम से हर संभव सहयोग की बात कही। समापन पर कार्यक्रम के प्रायोजकों का प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन हेमंत गर्ग और नीलेश अग्रवाल ने किया। आभार प्रदेश सचिव राहुल गर्ग ने व्यक्त किया। इस अवसर पर पदाधिकारी द्वारका प्रसाद तायल, गिरधारी लाल गोयल, कैलाश एरन, श्याम सुंदर तायल, राकेश एरन, शंकर लाल अग्रवाल, राहुल गर्ग, सौरभ तायल, महेश गर्ग, राजेंद्र नरेड़ी, मीना चोमूवाला, ज्योत्सना दीवान, रानी मंगल, उषा तायल लखनलाल मंगल अंकित गोयल, गौरव तायल, नीलेश अग्रवाल हेमंत गर्ग आदि उपस्थित रहे।

IMG 20240616 WA0094

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!