
बड़वानी; राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत बडवानी जिले के जनपद शिक्षा केन्द्रो मे विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक के 35 पदो एवं जनशिक्षा केन्द्रो मे जनशिक्षको के 156 रिक्त पदो की पूर्ति प्रतिनियुक्ति से किये जाने हेतु समस्त योग्य आवेदको की काउंसलिंग वरियता सूची अनुसार 13 जून को डाईट बडवानी में प्रातः 11 बजे से आयोजित की जायेगी । इस हेतु योग्य अभ्यर्थियो के आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप मे दिनांक 11 जून तक कार्यालयीन समय में जिला शिक्षा केन्द्र बडवानी में प्रस्तुत करे ।
जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार वर्तमान मे प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत बीएसी एवं जनशिक्षक जो पुनः प्रतिनियुक्ति पर कार्य करने के इच्छुक है वे भी आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्र का प्रारूप जिला शिक्षा केन्द्र बडवानी एवं समस्त बीआरसी कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। इस हेतु अभ्यर्थियो की अर्हताएं निम्नानुसार निर्धारित की गई है ।
-उच्च श्रेणी शिक्षक / माध्यमिक शिक्षक होना चाहिये ।
– 01 जनवरी 2024 की स्थिति में आयु 52 वर्ष से अधिक न हो।
– सबंधित के विरूद्ध कोई विभागीय जांच, आपराधिक प्रकरण एवं लम्बे समय से लगातार अनुपस्थित की कोई शिकायत प्रचलित न हो ।
काउसिलिंग हेतु आवेदक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र के साथ प्रथम नियुक्ति आदेश एवं अध्यापक संवर्ग मे सविलियन आदेश आदि समस्त आवश्यक दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य है। आवेदन प्रस्तुत करने के उपरांत नियत स्थल पर काउसिलिंग में उपस्थित कर्मचारी ही प्रक्रिया मे सहभागिता कर सकेगे । किसी भी स्थिति मे राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा गठित एवं कलेक्टर द्वारा अनुमोदित चयन समिति का निर्णय सर्वमान्य होगा



