सेंधवा। सम्मेलन में यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

सेंधवा। यूथ कांग्रेस सेंधवा द्वारा युवा न्याय सम्मेलन का आयोजन किया। युवा सम्मेलन में यूथ कांग्रेस मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री मितेंद्र दर्शन सिंह, सेंधवा विधायक मोंटू सोलंकी एवं कॉंग्रेस के खरगोन लोकसभा प्रत्याशी पोरलाल उपस्थित रहे। यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं में ऊर्जा देते हुए कांग्रेस की युवा न्याय के मुद्दांे को दिलाने की बात करी। सम्मेलन के दौरान सेंधवा विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष यश ठक्कर ने युवाओं को न्याय दिलाने की बात कही। सम्मेलन कि शुरुआत बाईक रैली से हुई। बड़ी तादात मैं सेंधवा विधानसभा से युवा ने सम्मेलन में भाग लिया।
यह रहे मौजूद-
इस दौरान यूथ कॉंग्रेस के प्रदेश महासचिव अभिषेक ठक्कर, जिला अध्यक्ष आदित्य गोयल, प्रिंस शर्मा, सिद्धार्थ राठौर, सार्थक तिवारी, सार्थक गुप्ता, नीलेश पटेल, देवांग शर्मा, चेतन शर्मा, सतबीर भाटिया, पवन नागर, रवि अर्से, ओवेस शेख, संग्राम सोलंकी, गोविंद कुशवाह, बबलू स्वामी, अमित गुजर, गोविंद कुशवाह एवं विधानसभा के युवा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
