मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा में भगवान हाटकेश्वरजी की जयंती धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाई गई

सेंधवा। दशोरा समाज के आराध्य भगवान श्री हाटकेश्वरजी की जयंती दशोरा समाज सेंधवा द्वारा भव्य तरीके से होटल शांति पैलेस सेंधवा में मनाई गई। कार्यक्रम की शुरूआत मे भगवान श्री हाटकेश्वरजी का अभिषेक पूजन किया गया तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें समाज के बच्चों महिलाओं ने विभिन्न रचनात्मक गतिविधियां प्रस्तुत की। दोपहर में भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया। तत्पश्चात पुरस्कार एवम सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के निवृत्तमान अध्यक्ष श्री मनोज गुप्ता एवं बुजुर्गों का शाल श्रीफल के साथ सम्मान किया गया। एवं जिन जिन बच्चों ने अपनी अपनी कक्षाओं में प्रथम श्रेणी प्राप्त की उन्हें शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

IMG 20240423 WA0101

समाज द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं समय-समय पर विभिन्न तरह की प्रतियोगिताए आयोजीत की गई। जिसके विजेताओं को भी शील्ड और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

तत्पश्चात भव्य संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौ संवर्धन बोर्ड के जिला उपाध्यक्ष एवं गौ संवर्धन समिति के प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री पंकज झंवर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दशोरा समाज सेंधवा अध्यक्ष श्री पंकज गुप्ता ने की।आभार सचिव श्री राहुल गुप्ता ने प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अजय गुप्ता ने किया।

IMG 20240423 WA0118

अध्यक्ष श्री पंकज गुप्ता ने अपने उद्बोधन में समाज द्वारा पिछले वर्ष की गई विभिन्न गतिविधियों के बारे में और अपनी आगामी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रस्तुत की। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में समस्त समाज बंधुओ से 100% मतदान करने की अपील की गई।

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में दशोरा समाज द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की साथ ही दशोरा समाज में जो भी व्यक्ति आर्थिक रूप से पिछड़े हुए हैं उन्हें भी आर्थिक रूप से सक्षम बनाने में समाज के सभी पदाधिकारी के सहयोग का आव्हान किया।

IMG 20240423 WA0116

कार्यक्रम के अंत में दशोरा समाज सेंधवा महिला मंडल अध्यक्ष के चुनाव भी संपन्न हुए जिसमें श्रीमती गायत्री शाह मैडम को दशोरा समाज सेंधवा महिला मंडल अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्री भूपेंद्र गुप्ता, श्री सुनील गुप्ता सर, श्री राहुल गुप्ता, श्री सचिनजी गुप्ता, श्री कमलेश मांगीलालजी गुप्ता, श्री दामोदरजी गुप्ता, श्री रमेशचंद गुप्ता, श्री प्रिंस गुप्ता, श्री दीपक गुप्ता, श्री नितिन गुप्ता, श्री कमलेश नागर, श्री प्रमोद नागर,डॉ अजय गुप्ता, श्री गजेंद्र गुप्ता, श्री लखन शाह श्री अभय मंडलोई, श्री संतोष गुप्ता, श्री संतोष शाह, श्री झंवरलाल गुप्ता सर, श्री मनोज गुप्ता, श्री महेश गुप्ता, श्री कमलचंद गुप्ता, श्री कमलकिशोर गुप्ता श्री राजेश गुप्ता, श्री निलेश गुप्ता (गब्बू भाई),
श्रीमती सुलोचना गुप्ता मैडम, श्रीमती गायत्री शाह मैडम, श्रीमती प्रेमलता गुप्ता मैडम, श्रीमती दुर्गा गुप्ता मैडम आदि कार्यकर्ताओ का विशेष सहयोग रहा एवं दशोरा समाज सेंधवा के समस्त समाज बंधु सपरिवार उपस्थित रहे।

IMG 20240423 WA0114

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!