
इंदौर। श्री माहेश्वरी युवा संगठन पूर्वी क्षेत्र, इंदौर के प्रचार मंत्री विकास मूंदड़ा ने बताया कि दृष्टि दिव्यांग सदस्यों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से हनुमान जन्मोत्सव के दिन मंगलवार दिनांक 23 अप्रैल, 2024 को सायं 7.30 बजे से गीता भवन मंदिर परिसर, इंदौर में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन रखा है। संयोजक जयप्रकाश राठी, मोहित मूंधड़ा के अनुसार दृष्टि दिव्यांग सदस्यों द्वारा भक्तिभाव से ओतप्रोत ब्रेनलिपि वर्णमाला की पुस्तक से संगीतमय सुंदरकाण्ड का पाठ किया जावेगा।
माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष मधुरम् राठी, सचिव अरविंद करनाणी ने सभी धर्मप्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में आयोजन में पधारने हेतु आव्हान किया है। प्रकाश लखोटिया ने बताया की इस दिन हनुमान जी को सवामणी (51 किलो) नुक्ती का भोग लगाया जाएगा। माहेश्वरी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी एवं गीता भवन ट्रस्ट के मंत्री श्री रामविलास जी राठी, राकेश लखोटिया, रामकिशोर राठी, उज्जवल चांडक, प्रशांत बिहानी सहित समाज के विभिन्न लोग विशेष रूप से इस आयोजन में उपस्थित रहेंगे।