खरगोनबड़वानीमुख्य खबरे

नामांकन के दूसरे दिन एक प्रत्याशी ने नाम निर्देशन पत्र किया जमा

screenshot 2024 04 19 18 12 50 65 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b127830733317427852323

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रत्याशी पोरलाल खरते ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नाम निर्देशन पत्र किया प्रस्तुत ।

खरगोन, सत्याग्रह लाइव:- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी कर्मवीर शर्मा ने 18 अप्रैल को प्रातः 11 बजे लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-27 खरगोन-बड़वानी से प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र लेना प्रारंभ हो गया है। नाम निर्देशन पत्र कलेक्ट्रेट कार्यालय के प्रथम तल स्थित कक्ष क्रमांक-116 में प्रस्तुत किए जा रहे हैं।

खरगोन-बड़वानी संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन की सूचना जारी होने के पहले दिन 18 अप्रैल को किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं किया । आज 19 अप्रैल को नामांकन के दूसरे दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी पोरलाल खरते ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया ।
खरगोन-बड़वानी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 27 से चुनाव लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थी सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर 25 अप्रैल तक रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपने नाम-निर्देशन पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे। नाम-निर्देशन पत्र सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक दाखिल किये जा सकेंगे। उम्मीदवारों से प्राप्त नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 26 अप्रैल को सुबह 11 बजे से की जायेगी। चुनाव नहीं लड़ने वाले उम्मीदवार 29 अप्रैल की दोपहर 3 बजे तक अपने नाम वापस ले सकते हैं। 29 अप्रैल को नाम वापसी के बाद शेष बचे उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार की जायेगी और चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिये जायेंगे। मतदान 13 मई को होगा तथा मतदाताओं द्वारा डाले गये मतों की गणना 4 जून को की जायेगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button