इंदौरधर्म-ज्योतिष

पीड़ित मानवता की सेवा में ही सच्चे सुख की प्राप्ति है- शरद पंडित

किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार जीना इसी का नाम

इंदौर। भास्कर समूह के चेयरमैन ब्रम्हलीन रमेशचंद्र अग्रवाल की सप्तम पुण्यतिथि के अवसर पर आज पीसी सेठी सरकारी अस्पताल में मरीजों को 43, सर्वसमाजों के सामूदायिक प्रशिक्षित मध्यस्थों एवं इन्दौर सामुदायिक मध्यस्थता कमेटी महानगर अग्रवाल वैश्य समाज एवम अग्रवाल संगठन छावनी क्षेत्र द्वारा भोजन के पैकेट, फल फ्रूट व ज्यूस का वितरण किया गया।

आयोजन में मप्र उच्च न्यायालय के मास्टर ट्रेनर जज मोहम्मद शमीम ने स्व. रमेश चंद अग्रवाल की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि रमेश चंद्र अग्रवाल ने जीवनकाल में सर्वधर्म समभाव रखते हुए मनुष्य जीवन को सफल बनाने के लिए हमेशा दूसरों का दर्द उधार लिया और उनकी सेवा कार्य में लगे रहे।

शहर काजी डॉ इशरत अली ने रमेश अग्रवाल के साथ बिताये दिनों को याद करते हुए कहा कि रमेश अग्रवाल ने “पर पीड़ा नहीं सम अधमाई” को सार्थक किया था ।उन्होंने दूसरों की पीड़ा को स्वयं की पीड़ा समझ कर दूर करने का प्रयास अपने जीवन काल में किया और सभी समाजों को एकता के सुत्र में पिरोने का काम किया था। पुर्व सीएमओ डॉ शरद पंडित ने अपने उदबोधन में कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा में ही सच्चे सुख की प्राप्ति होती है।

प्रारम्भ में 43, सर्वसमाजों के उपस्थित प्रबुद्धजनों में प्रमुख रूप से उपस्थित अमिताभ सिंघल, शंभुदयाल गर्ग, समाजसेवी महेश मित्तल, नरोत्तम माहेश्वरी, किशोर कोडवानी, एजाज शेख, सतीश चेन्नाशेट्टी, शंकरलाल चौहान, कैलाशचंद्र चौधरी, नवीन चौधरी, सचिन सिलावट, शैलू सेन, अब्दुल हमीद खान, डॉ ओपी कनकने, डॉ आदित्य पंडित, दिनेश वर्मा, महेश वर्मा, सचिन रायकवार, अस्पताल अधीक्षक डॉ.वीरेन्द्र राजगीर, डॉ.कोमल विजयवर्गीय, अशोक वर्मा, देवीप्रसाद वर्मा, संदीप गर्ग,सागर ज्यूस आदि प्रबुद्धजनों ने अस्पताल के सभी वार्डों में भोजन के पैकेट, फल फ्रूट जूस का वितरण किया।

कार्यक्रम में सामुदायिक मध्यस्थता कमेटी के समन्वयक एवं महानगर संस्थापक दिलीप गर्ग, अमिताभ सिंघल ने कहा कि “बड़े भाग तन मानुष पावा” इस सृष्टि में कई जन्मों के पुण्य-प्रताप से एवं पुर्वजों के आर्शीवाद से मनुष्य जन्म प्राप्त होता है। इसीलिये जितना हो सके सत्कर्म करके अपना अगला जन्म सुधारने के लिये या मोक्ष प्राप्ति के प्रयास करते रहना ही रमेशचंद्र जी अग्रवाल के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पुष्पांजलि सभा का संचालन छावनी क्षेत्र अग्रवाल संगठन के अभिषेक मित्तल ने किया अंत में आभार दिलीप गर्ग महानगर ने व्यक्त किया।

Show More

Related Articles

Back to top button