धर्म-ज्योतिष

महर्षि गौतम जयंती महोत्सव हर्षोल्लास से मनाई

राजस्थान के समाजसेवी मोहनराज उपाध्याय महर्षि गौतम रत्न से अलंकृत

समाजजनों को किया मतदान के लिए प्रेरित

इंदौर। श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण नगर सभा (रजि.), इंदौर के द्वारा गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के आधारस्तंभ, पूज्य आद्य ऋषि महर्षि गौतम जयंती महोत्सव गुढ़ी पड़वां के दिन गौतम आश्रम पर आयोजित किया गया।  इस अवसर पर अखिल भारतीय स्तर का महर्षि गौतम रत्न सम्मान पुष्कर (राजस्थान) के मोहनराज उपाध्याय को प्रदान किया गया। इस मौके पर मतदान के लिए समाजजनों को जागरुक करते हुए मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई।
समाज के अध्यक्ष विष्णु प्रकाश व्यास तथा संरक्षक सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण नगर सभा (रजि.), इंदौर के गौरवशाली 52वें वर्ष में प्रवेश पर समाज की मातृशक्ति तथा युवा वर्ग के 3000 से अधिक समाजजनों की उपस्थिति में महोत्सव को भव्यता के साथ मनाया गया। जिसमें गौतम गौरव यात्रा जिसमें महर्षि गौतम के संदेश, महर्षि गौतम की वेशभूषा में बच्चे, बैंड बाजा, शंखनाद, भगवा पताका, पुष्प वर्षा की गई। शोभायात्रा में ही गणगौर का बाना निकाला गया। शोभायात्रा का समाज की विभिन्न संस्थाओं द्वारा मंच लगाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर महर्षि गौतम रत्न सम्मान मोहनराज उपाध्याय (पुष्कर, राजस्थान) को प्रदान किया गया। उन्हें साफा बांधकर सम्मानस्वरूप 21000 रुपए, शाल-श्रीफल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ईश्वर-गोरा के रूप में मातृ-शक्तियों तथा महर्षि गौतम व देवी-देवताओं के रूप में उपस्थित हुए बालक-बालिकाओं और अन्य सहयोगियों को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक गोलू शुक्ला, उत्सव मूर्ति श्री मोहनराज उपाध्याय (पुष्कर, राजस्थान) अतिथि के रूप में उपस्थित थे। साथ ही ललित शर्मा, जवाहर उपाध्याय (राजस्थान), सत्यनारायण शर्मा, के. सी. शर्मा, नंदकुमार तिवारी, जगदीश उपाध्याय, वयोवृद्ध समाजसेवी श्रीमती विष्णुकांता शर्मा, इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी, इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व संचालक वीरेंद्र व्यास विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर सभा के अध्यक्ष विष्णु प्रकाश व्यास ने की। महापौर पुष्यमित्र भार्गव और प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने उपस्थित समाजजनों को जागरुक करते हुए मतदान करने की शपथ दिलाई गई।
गौतम रत्न सम्मान से सम्मानित मोहनराज उपाध्याय ने अपनी सम्मान निधि 21 हजार की राशि में 10 हजार की राशि मिलाकर 31 हजार रुपए नगर सभा इंदौर को सहयोग स्वरूप भेंट कर दिए। जिसका सभी समाजजनों ने आभार प्रकट करते हुए उनके इस सहयोग की सराहना की। इस अवसर पर समाज की विभिन्न संस्थाओं व न्यास के पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य,  नगर सभा इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी, मातृ शक्तियों व युवा कार्यकर्ता की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमामय बना दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!