इंदौरराजनीति

विधानसभ 2 में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन, डेढ़ लाख से ज्यादा मतों की लीड से जिताने का संकल्प लिया

जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे-रमेश मेंदोला

विधानसभा 2 लाखों वोट से जीतने वाली विधानसभा है,इसकी गूंज भोपाल ही तक नहीं दिल्ली तक रहती है- गौरव रणदिवे

हमे हमारी आने वाली पीढ़ी को संवारने के लिए मोदी जी के हाथ मजबूत करना होंगे -शंकर लालवानी

इदौर, लोकसभा चुनाव के निमित्त आज इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के वार्ड 23 वार्ड 20 वार्ड 22 वार्ड वार्ड 21 और वार्ड 29 में कार्यकर्ता सम्मेंलन का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।कार्यक्रम में बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी माननीय शंकर लालवानी जी भी शामिल हुए। इस दौरान मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने अपने लाड़ले प्रत्याशी का आत्मीय स्वागत और अभिनंदन कर 8 लाख से ज्यादा मतों से विजय श्री दिलाने का वादा किया।

वार्ड 23 में क्लर्क कॉलोनी कमेटी हॉल में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी जी, नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे जी, सुमित मिश्रा जी, विधानसभा प्रभारी रोहित चौधरी,वीरेंद्र यादव जी, श्री चंदू शिंदे श्री जय सिंह ठाकुर श्री चंदू कुंजीर,राहुल चौकसे, राहुल ठाकुर जी, कुलदीप धावने जी,लक्की पटेल जी, अजित ठाकुर जी, नीतेश वर्मा, प्रतीक चौहान जी, कुसुम वर्मा जी समेत सभी कार्यकर्ता सामिल हुए I

भाजपा नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने कहा कि यह विधानसभा लाखों वोट से जीतने वाली विधानसभा हैI इसकी गूंज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल तक नहीं ब्लकि देश की राजधानी दिल्ली तक रहती है I वोटिंग के मामले में यहां के कार्यकर्ताओं को नसीहत देना मानो सूरज को दिया दिखाने जैसा है I विधानसभा 2 के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने अनेकों बार अद्भुत काम किया है आप हमेशा आपके विधायक को लाखों वोटो के मार्जिन से जीत दिलाते आ रहे है I तभी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने मौजूद कार्यकर्ताओं से पूछा की आप सांसद जी को आपके विधानसभा से कितने वोटो की लीड से जिताओगे तभी सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा अबकी बार 1.5 लाख पार

इस दौरान गौरव रणदिवे ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोगों को तीन काम करना होगा, सबसे पहले विधानसभा क्षेत्र के हर घर जाकर मोदी जी की राम-राम कहना हैI लोगों से मिलकर कहे की मोदी जी ने आपके लिए राम-राम भेजी है

दूसरा कार्य पार्टी द्वारा आप लोगों को जो पत्रक बांटने के लिए दिया जाएगा वह पत्रक आपको सभी के घर ले जाकर देना है और उनसे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 10 वर्षों में किए गए कार्य, सांसद शंकर लालवानी द्वारा किए गए कार्य और आपके विधायक द्वारा किए गए विकास कार्यों बताना है I

तीसरा कार्य जब मतदान पर्ची बांटने तब भी सभी लोगों से मतदान करने की अपील करना है I

माननीय विधायक रमेश मेंदोला जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राम को जो लाए हैं हम उनको लाएंगे I माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कर हमारे बरसों का सपना पूरा किया है और हमारे प्रत्याशी माननीय शंकर लालवानी जी ने भी राम मंदिर निर्माण के लिए लोकसभा में मोदी जी का समर्थन कर उनका साथ दिया है, तो हमारा भी फर्ज बनता है कि हम भी रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाकर दोबारा लोकसभा पहुंचाएं I

श्री मेंदोला ने बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी जी द्वारा पिछले 5 वर्षों में किए गए विकास कार्य की चर्चा करते हुए कहा कि पूरे शहर में शंकर लालवानी जी ने अद्भुत विकास कार्य किये I इंदौर को सजाने में एवं देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने में शंकर लालवानी जी ने अहम भूमिका निभाई हैI लालवानी जी ने इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर होने का गौरव दिलाने में अहम भूमिका निभाई है I तो हमारा फर्ज भी बनता है कि इस बार हम हमारे क्षेत्र से उन्हें रिकार्ड मतों से विजय दिलाए I

श्री मेंदोला ने कहा कि शंकर के कारण पूरे इंदौर का मंगल हुआI लालवानी जी ने पार्षद रहते हुए,आईडीए अध्यक्ष रहते हुए एवं सांसद रहते हुए हमेशा शहर के विकास के लिए ही कार्य कियाI

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी शंकर लालवानी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं जब कभी भी इस क्षेत्र में आता हूं तो मुझे पुराने विधानसभा क्षेत्र 2 की याद आती है जो कि मिल क्षेत्र था और यहां पर लोग टांगे से एक स्थान से दूसरे स्थान पर आते जाते थेI लेकिन आज यह पूरे शहर का सबसे विकसित क्षेत्र हैI यहां पर बड़े-बड़े अस्पताल, बड़े-बड़े मॉल, होटल, स्कूल कॉलेज, सभी चीज देखने को मिलेगी I इस क्षेत्र को श्री कैलाश विजयवर्गी जी और रमेश में आंदोलन जी ने पूरे शहर का नंबर वन क्षेत्र बनाया है I यह सब भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही हुआ और इसका श्रेय आप सभी कार्यकर्ताओं को ही जाता हैI जिस तरह से इस क्षेत्र में पिछले चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी को आप सभी का साथ मिल रहा है, वैसे ही इस बार भी आप सभी का साथ मिलेगा, क्योंकि आने वाले पीढ़ी को संवारने के लिए हमें मोदी जी के हाथ मजबूत करना होगा तभी हमारे बच्चों का भविष्य अच्छा होगाI आज मोदी जी के कारण भारत विश्व गुरु बन रहा है भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन रहा है यह सब आपके एक वोट का ही कमाल हैI

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!