इंदौरखेल जगत

शांति और अहिंसा का संदेश देने के लिए जीतो द्वारा आयोजित ‘अहिंसा रन’

जीतो अहिंसा रन में दौड़े साढ़े 7 हजार धावक, अहिंसा और मतदान का दिया सन्देश

इंदौर ।, इंदौर की सड़कों पर हजारों धावक एकसाथ दौड़ते नजर आए। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) के इंदौर चैप्टर द्वारा आयोजित ‘जीतो अहिंसा रन’ में लगभग साढ़े 7हजार धावकों ने भाग लिया। यह रन शांति, अहिंसा और सहिष्णुता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई थी। साथ ही इस जीतो अहिंसा रन के माध्यम से मतदान एवं प्रकृति की रक्षा करने का संकल्प लिया गया। रन में 3, 5 और 10 किलोमीटर की तीन श्रेणियां शामिल थीं। सभी उम्र, समुदाय और धर्म के लोगों ने इस दौड़ में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

जीतो अहिंसा रन में इंदौर शहर के मेयर श्री पुष्यमित्र भार्गव, इंदौर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री शंकर लालवानी एवं कांग्रेस की ओर से सांसद पद के लिए उम्मीदवार अक्षय बम ने भी हिस्सा लिया। तीनों जनप्रतिनिधियों ने जीतो के इस प्रयास की सराहना करते हुए इस क्षण को ऐतिहासिक बताया और लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक मतदान करें, अहिंसा का पालन करें और प्रकृति को बेहतर बनाने में अपना योगदान दें।

जीतो इंदौर चैप्टर के चेयरमैन हितेंद्र मेहता और चीफ सेकेटरी दिलीप सी जैन ने कहा, “यह रन अहिंसा, स्वास्थ्य और मतदान के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने का एक प्रयास था। सुबह साढ़े 5 बजे यशवंत क्लब से शुरू हुई इस रन से पूर्व वार्म अप एक्सरसाइज और जुंबा किया गया उसके बाद रन यशवंत क्लब से शुरू होकर 3, 5 और 10 किलोमीटर की दूरी तय कर एबी रोड एवं विजय नगर नगर होते हुए वापस यशवंत क्लब पर खत्म हुई। इंदौर के लोगों के प्रदर्शन से हम वाकई प्रभावित हैं। हर आयु वर्ग के लोगों के उत्साह के साथ इस रन में भाग लिया और आयोजन को सफल रूप दिया।10 किलोमीटर श्रेणी में महिला वर्ग में रेनू सिंह, अर्पिता सैनी एवं अर्चिता चौहान ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया वहीं पुरुष वर्ग में रिंकू सिंह ने प्रथम और सोनू एवं चंद्रपाल सिंह ने तृतीय स्थान हासिल किया। विजेताओं को नगद पुरस्कार के साथ सभी प्रतिभागियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।”

जीतो इंदौर चैप्टर महिला विंग की अध्यक्ष प्रियंका जैन और सेक्रेटरी स्निग्धा जैन ने कहा, “हम सभी को अहिंसा और मतदान के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए। इस रन ने हमें एकजुट होने और एक सकारात्मक बदलाव लाने का अवसर प्रदान किया है। हमें इस बात की बेहद खुशी है कि लोगों ने इतनी भारी संख्या में आयोजन में हिस्सा लिया। लोगों ने अहिंसा के साथ अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने का भी संकल्प लिया। ग्रीन इंदौर और क्लीन इंदौर के संकल्प से साथ हमें उम्मीद है कि हमारे इस प्रयास ने लोगों को प्रेरित किया है और वे एक बेहतर समाज बनाने में योगदान देंगे।”

जीतो इंदौर, जीतो लेडिस और जीतो यूथ विंग के सदस्यों ने भी इस आयोजन को सफल बनाने में कड़ी मेहनत की।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!