
इंदौर। विधानसभा क्रमांक 4 के वार्ड 82 मे भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ ने कहा कि संगठन और माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही है उसका लाभ हर वर्ग के लोगो को मिला है इसको लेकर लोगों में जन जागरण चलाया जाना चाहिए।
महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि जिस प्रकार से हर बूथ से कांग्रेस मुक्त करने का अभियान चल रहा है में संकल्प लेता हूं कि मेरे गृह क्षेत्र वार्ड 82 के अंदर हर बूथ कांग्रेस मुक्त करके रहेंगे।
लोकसभा प्रत्याशी श्री शंकर लालवानी ने बूथ पर टोली से निवेदन किया की घर-घर जाकर संपर्क करें साथ ही उन परिवारों से मिलकर उनको अपना बनाएं जिनकी मानसिकता कांग्रेस वाली है क्योंकि कांग्रेस खत्म हो चुकी है उनको भी भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने का काम करें।
लोकसभा सहसंयोजक श्री गोपाल गोयल,एमआईसी मेंबर श्री राकेश जैन, पार्षद एवं भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष श्री शानू शर्मा, विधानसभा प्रभारी श्री महेश कुकरेजा, नगर मंत्री श्रीमति ज्योति पंडित सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।