खरगोनमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

निर्धारित कैलेण्डर अनुसार मतदाता जागरूकता के लिए गोगांवा में विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

रैली निकालकर एवं शपथ दिलाकर मतदान का दिया गया संदेश

खरगोन से दिनेश गीते.

खरगोन, सत्याग्रह लाइव:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में खरगोन जिले केे अधिक से अधिक मतदाता अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सके इसके लिए जिले में व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत विविध गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

img 20240403 wa00618792346648863979571
img 20240403 wa00645371996004941788076
img 20240403 wa00762964833282103086186
img 20240403 wa00751337654119192880992

इसी कड़ी में 03 अप्रैल को स्वीप गतिविधियों के नोडल व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत जिले में मेगा इवेंट की श्रृंखला की शुरूआत गोगांवा विकासखण्ड से की गई है। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ आकाश सिंह द्वारा उपस्थित सभी नागरिकों को आगामी 13 मई को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इसके पश्चात गोगांवा में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली गोगांवा हायर सेकेण्डरी स्कूल से प्रारंभ होकर शहर मुख्य मार्गों का भ्रमण कर वापस हायर सेकेण्डरी स्कूल पहुंची। इस दौरान मतदाताओं को आगामी 13 मई को निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया गया। रैली में स्कूली छात्र-छात्राएं बैंड बाजे के साथ शामिल हुए। रैली में आंगनवाड़ी, कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, पंचायत एवं ग्रामीण विकास का अमला आदि सम्मिलित होकर उत्साहपूर्वक नागरिकों को मतदान करने का संदेश दिया गया। मतदाता जागरूकता रैली के साथ वाहन पर निमाड़़ी गीत सुनकर झूमते हुए मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। गोगांवा में युवा मतदाताओं और नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए सेल्फी पाइंट भी बनाया गया। सेल्फी पाईंट पर अधिकारियों व मतदाताओं द्वारा सेल्फी लेकर आगामी 13 मई को अपनी पसंद के उम्मीदार को चुनने व देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए नागरिकों से मतदान करने की अपील की गई। वहीं स्वीप गतिविधियों के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा रांगोली बनाकर मतदान का संदेश दिया गया। गोगांवा में मतदाताओं को बताया गया कि लोकतंत्र में सभी मतदाताओं को मतदान करना बहुत जरूरी है। प्रत्येक मतदाता का वोट बहुमूल्य होता है और महिला पुरूष, अमीर गरीब, वृद्ध युवा सभी का वोट बराबर होता है। लोकतंत्र के इस पर्व में सभी मतदाताओं को अपना वोट डालकर सहभागी बनना जरूरी है।

इस दौरान खरगोन एसडीएम भास्कर गाचले, जनपद सीईओ इन्दर सिंह पटेल, जनजजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य, जिला शिक्षा अधिकारी एसके कानुड़े, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी भारती आवास्या, जिला पंचायत के निरज अमझेरे सहित छात्र-छात्राएं व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!