खरगोनविविध

आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौके पर मौत,एक  घायल नाबालिग को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय किया रेफर

खरगोन से दिनेश गीते.

सत्याग्रह लाइव,खरगोन:-  खरगोन जिले के गोगांवा थाना क्षेत्र के ग्राम सिगनुर में शुक्रवार को दोपहर करीब 3 बजे के आसपास आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई वही एक 12 वर्षीय बालक घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है । बता दे कि जिले में सुबह से ही मौसम ने करवट ले रखी है चारो ओर बादल छाए हुए है। गोगावा थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी ने बताया कि ग्राम सिगनुर के दमाड़िया फाल्या में  दोपहर करीब 3 बजे तेज हवा तथा बिजली की चमक गरज के साथ वर्षा होने लगी जिससे बचने के लिए महिला व बालक बबूल के पेड़ के नीचे खड़े थे कि अचानक  आकाशीय बिजली कड़की और बबूल के पेड़ को छूते हुए आगे की ओर निकल गई। पेड़ के नीचे खड़ी महिला लीलू पति पुनम 30 वर्ष निवासी दमाडिया फल्या की बिजली की चपेट में आने से  मौके पर ही मौत हो गई वही महिला के साथ खड़े सुनील पिता सुखलाल 12 वर्षीय बालक बिजली की चपेट में आने से घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय खरगोन रेफर किया है ग्राम मे महिला की मौत की खबर सुनने के बाद मातम छा गया है।

img 20240329 wa00062862451231315515328
img 20240329 wa000522046714448683693272

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button