बडवानी; चुनाव संबंधी कानूनी प्रावधानों व निष्पक्ष चुनाव में पुलिस की भूमिका को लेकर दिया प्रशिक्षण

जिले के पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर दिया गया प्रशिक्षण।
बडवानी। रमन बोरखडे।
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रशिक्षण का दौर शुरू हो चुका है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार के निर्देशन व मार्गदर्शन में जिले के थाना अजाक, थाना यातायात व थाना महिला के अधिकारी, कर्मचारियों को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान चुनाव के दौरान कानूनी प्रावधानों, क़ानून व्यवस्था ड्यूटी, आदर्श आचरण संहिता के पालन तथा निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने के संबंध में बताया गया। जिसमें जिला पुलिस बल के कर्मचारियो, अधिकारियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण उप पुलिस अधीक्षक महिला सेल श्री महेश सुनैया द्वारा दिया गया है।
प्रशिक्षण में पुलिस अधिकारियों को ’क्या करे, क्या न करे’, सेक्टर पुलिस और सेक्टर अधिकारियों के दायित्व और ड्यूटी के संबंध में बताया गया। पुलिस मुख्यालय द्वारा बनाई गई चुनाव संबंधी फ़िल्म दिखाई गई। चुनाव संबंधी कानूनी प्रावधानों को पीपीटी के माध्यम से चुनाव के महत्व एवं निष्पक्ष चुनाव में पुलिस की भूमिका को लेकर बताया गया।