बड़वानी

बड़वानी; औझर के भगोरिया मेले में गुमशुदा बालिका मनीषा को ढुंढकर उसके परिजनों के सुपुर्द किया, गुमशुदा बच्चों के मामले में संवेदनशील बड़वानी पुलिस

बड़वानी, रमन बोरखडे।
पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जिले के थाना क्षैत्रों के ग्राम में भगोरिया पर्व मे समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को भगोरिया हाट बाजार में आवश्यक इंतजाम व्यवस्थाये करने हेतु निर्देशित किया गया था । पुलिस अधीक्षक के निर्देशों का पालन करते हुये कस्बा औझर के भगोरिया मे अनैतिक गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन कैमरे की मदद से सतत निगार रखी जा रही है एंव भगोरिया हाट बाजार में पुलिस सहायता केन्द्र स्थापित किया गया है। दिनांक 23 मार्च शनिवार को कस्बा औझर थाना नागलवाडी के भगोरिया में से गुमशुदा बालिका मनीषा उम्र 09 वर्ष निवासी अगलगांव की अपने परिजनों के पास से कही बिछड गयी थी। जो परिजनों द्वारा पुलिस सहायता केन्द्र पर सूचना देने पर थाना नागलवाडी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आवश्यक संसाधनो व डयुटी मे लगे अधिकारी/कर्मचारियों से सामजंस्य स्थापित कर गुमशुदा मनीषा पिता सुरदास उम्र 09 साल निवासी अगलगांव को चंद समय मे ढुंढ गया। बालिका को उसके मामा कमल पिता मेथला निवासी लफनगांव के सुपुर्द किया गया। परिजनों ने पुलिस का किया आभार व धन्यवाद व्यक्त किया।

IMG 20240323 WA0120

विशेष भूमिका
थाना प्रभारी नागलवाड़ी थाना प्रभारी उनि वीर बहादुर सिंह चौहान, हमराह सउनि ब्रजेश मिश्रा चौकी प्रभारी औझर, सउनि महेंद्र सिंह चौहान चौकी प्रभारी बालसमुंद, म.आर.605 सुधा राजावत, व डयुटी मे लगे अन्य बल का सराहनीय योगदान रहा है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।

IMG 20240323 WA0113

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button