
सेंधवा। आदिवासी समाज की एकता और संस्कृति का प्रतीक भोंगर्या हाट के अवसर पर आज सेंधवा विधानसभा क्षेत्र के चाचरिया और बाबदड के भोंगर्या में भाजपा अजजा मोर्चे के जिला अध्यक्ष डॉ. रैलाश सैनानी शामिल हुए। सैनानी ने गांव गांव से उपस्थित समाजजनों व क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान डॉ. सैनानी ने मांदल भी बजाया।
इस अवसर पर ग्राम पटेल के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधी एवं बड़ी संख्या में स्वजातीय जन उपस्थित रहे।
